advertisement
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक के बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं. स्टंप के समय श्रेयस अय्यर 75 (136) और जडेजा 50(100) बना कर नाबाद थें.
वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला.
इससे पहले, चाय के समय तक भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (55 गेंदों में 17 रन बनाकर) और रवींद्र जडेजा (13 गेंदों में 6) के साथ 56 ओवरों में चार विकेट गंवाकर टीम के खाते में 154 रन जोड़े. लंच ब्रेक के बाद छठी गेंद पर जैमीसन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी को खत्म करते हुए शुभमन गिल को आउट कर दिया. हालांकि जैमीसन ने पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी परेशान किया, लेकिन दोनों ने उनके 34वें ओवर में एक-एक चौका लगाया.
37वें ओवर में फिर रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने एक-एक चौका लगाया. लेकिन अगले ओवर में, टिम साउदी ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. पुजारा के आउट होने के बाद, रहाणे ने ऑफ साइड में कुछ बाउंड्री लगाई.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपना पहला विकेट लिया, जिसमें उन्होंने मयंक अग्रवाल (13) को आउट किया. मयंक अग्रवाल जैमीसन की गेंद में विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे.
(INPUT- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)