Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND VS NZ: टॉस जीते, मैच जीते...बतौर कप्तान रोहित की पहली सीरीज रही शानदार

IND VS NZ: टॉस जीते, मैच जीते...बतौर कप्तान रोहित की पहली सीरीज रही शानदार

Rohit Sharma ने पूरी सीरीज में गेंदबाजों को बढ़िया तरीके से चलाया और उनके ज्यादातर फैसले सही साबित हुए.

वकार आलम
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>रोहित शर्मा</p></div>
i

रोहित शर्मा

(फोटोः AP)

advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बतौर कप्तान ये पहली सीरीज थी, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को शानदार तरीके से क्लीन स्वीप कर दिया. इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी पर सबकी नजर थी. कप्तानी के इस इम्तिहान में रोहित शर्मा ने शानदार सफलता हासिल की है.

कप्तान बदला तो लक भी बदला

विराट कोहली को कहा जाता था कि वो टॉस कम जीत पाते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी पहली सीरीज के तीनों मैचों में टॉस जीता. रोहित के इस टॉस जीतने ने भी भारत को न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाने में मदद की. क्योंकि तीनों मैच रात में खेले गए और जैसे-जैसे रात होती थी ओस बढ़ने लगती थी. जिसका फायदा भारत ने पहले दो मैचों बाद में बल्लेबाजी करके उठाया उसके बाद तीसरे मैच में रोहित अपनी टीम को चैक करने के लिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

शानदार रही है रोहित की कप्तानी

रोहित शर्मा ने अपनी पहली सीरीज में कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. टी20 में उनके पास कप्तानी का लंबा अनुभव है, उन्होंने आईपीएल में मुबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है. इसीलिए लंबे समय से उन्हें सीमित ओवरों में कप्तान बनाने की मांग हो रही थी. इस सीरीज में उन्होंने बढ़िया तरीके से अपने गेंदबाजों को चलाया है. वेंकटेश अय्यर को लेकर कई अच्छे एक्सपेरिमेंट किये हैं और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को बढ़िया रोटेट किया है.

कप्तानी ही नहीं रोहित की बल्लेबाजी भी रही बेहतरीन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में रोहित शर्मा ने सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी भी शानदार की है. उन्होंने तीनों मैचों में टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने पहले मैच में 48, दूसरे में 55 और तीसरे मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा ने सीरीज में बनाए कई रिकॉर्ड

कोलताका में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के बाद वो अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ये रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था. रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 30 अर्धशतक लगाए हैं जबकि विराट कोहली के नाम 29 अर्धशतक हैं.

रोहित शर्मा ने सिर्फ यही रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर उन्होंने कई और रिकॉर्ड भी बनाए.

टी20 में रोहित ने पूरे किए 150 छक्के

कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से 150 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि दुनिया में वो दूसरे नंबर पर हैं, उनसे ज्यादा छक्के न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने लगाए हैं. मार्टिन गप्टिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 161 छक्के लगाए हैं. जबकि छक्कों के मामले वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 124 छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा ने एक और कारनामा किया

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 छक्के भी पूरे किये. उनका ये रिकॉर्ड टी20, वनडे और टेस्ट में मिलाकर है. तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने अब तक 553 छक्के लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT