advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 29 फरवरी को खेला जाना है. जहां पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम मैदान पर कीवी टीम को हराने उतरेगी, वहीं मेजबान टीम (न्यूजीलैंड) दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम करने के उद्देश्य से उतरेगी. अब भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी टेस्ट जंग हेग्ले ओवल मैदान में होगी.
अगर आप भी भारत वर्सेज न्यूजीलैंड टेस्ट मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट-
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में सुबह 4 बजे से शुरू होगा. हालांकि स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारत और न्यूजीलैंड के समय में करीब सात घंटे का अंतर होने के कारण भारत में मैच सुबह 4 बजे से शुरू होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच के लिए टॉस सुबह 3.30 बजे होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस चैनल पर देखा जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा अगर आप मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ऑनलाइन भी लाइव देखा जा सकता है. अगर आप घर से बाहर हैं या यात्रा कर रहे हैं तो आप मैच को Hotstar पर ऑनलाइन देख सकते हैं. अगर आपके मोबाइल में हॉटस्टार ऐप नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शुभमन गिल
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, डैरिल मिशेल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)