Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया बचा लेगी सम्मान या होगा क्लीन स्वीप?

IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया बचा लेगी सम्मान या होगा क्लीन स्वीप?

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे वनडे के लिए फिट घोषित हो गए हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत को पहले दो वनडे में हार मिली और टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी
i
भारत को पहले दो वनडे में हार मिली और टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी
(फोटोः AP)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में उतरेगी तो उसकी पूरी कोशिश ‘क्लीन-स्वीप’ से बचने की होगी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के चोट के कारण बाहर होने के बावजूद मेजबान ने टी20 सीरीज में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर पहले दो वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज का आखिरी वनडे मंगलवार 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.

सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि कप्तान केन विलियमसन चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्हें तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध घोषित कर दिया गया है.

पृथ्वी-मयंक पर प्रदर्शन का दबाव

दोनों टीमों के बीच अंतर टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा और शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं, जबकि विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टीम को उम्मीद दिलाई है. हालांकि दूसरे वनडे में दोनों बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं. उनहोंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.

रोहित की कमी भारत को बुरी तरह खली. रोहित ने पिछले 12 महीने में वनडे क्रिकेट में 57.30 की औसत से रन बनाये हैं. उनकी गैर मौजूदगी में रन बनाने का पूरा दारोमदार कोहली पर आ गया जिन्होंने दो मैचों में एक अर्धशतक समेत सिर्फ 66 रन बनाये.

भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती थी लेकिन वनडे में हालात एकदम उलट गए. पिछली बार 2019 में भारतीय टीम ने यहां वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी, लेकिन टी20 में 2-1 से हार गई थी. पिछली बार भारतीय टीम यहां 2014 में वनडे सीरीज में 4-1 से हारी थी .

श्रेयस अय्यर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया लेकिन रॉस टेलर दोनों मैचों में भारतीय टीम पर हावी रहे. अय्यर ‘फिनिशर’ की भूमिका नहीं निभा सके जो टेलर ने बखूबी किया .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बड़ा सवाल- पंत को मिलेगा मौका?

राहुल, शॉ अय्यर, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल ने सोमवार 10 फरवरी को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिये उतरे जिन्होंने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों का सामना किया. मनीष पांडे उनके बाद आये जबकि ऋषभ पंत ने लंबे अभ्यास सत्र में भाग लिया .

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी तेज गेंदबाजों ने अभ्यास किया. शमी को दूसरे मैच में आराम दिया गया था.

न्यूजीलैंड ने लेग स्पिनर ईश सोढी और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को टीम में शामिल किया है. सोढी ने कोहली को हैमिल्टन में अपनी गुगली पर आउट किया. कोहली के सामने इस लेग स्पिनर से निपटना भी चुनौती है.

सोढी और टिकनेर न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे जिसने भारत ए के खिलाफ लिंकन में दूसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ खेला. उन्होंने चौथे और आखिरी दिन खेल में हिस्सा नहीं लिया. न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मिचेल सेंटनेर पेट में संक्रमण के शिकार हैं जबकि स्कॉट कुगेलियन को बुखार है.

टीमेंः

भारत: विराट कोहली, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, स्कॉट कुगलेयन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Feb 2020,04:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT