Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा भारत

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा भारत

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs New Zealand 3rd ODI at Mount Maunganui: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं
i
India vs New Zealand 3rd ODI at Mount Maunganui: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं
(फोटोः BCCI)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. बे ओवल मैदान में हो रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतर रही है. भारतीय कप्तान विराट न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया.

भारतीय टीम में इस मैच के लिए सिर्फ एक बदलाव किया गया है. केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया है.

केदार जाधव को टीम में शामिल किए जाने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, क्योंकि बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा खास नहीं कर सके और कप्तान विराट कोहली ने उनसे किसी भी मैच में गेंदबाजी नहीं कराई. साथ ही मनीष पांडे उनसे बेहतर फील्डर भी हैं.

इस मैच के साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है. केन टी20 सीरीज के तीसरे मैच के बाद चोट के कारण बाहर हो गए थे और वनडे सीरीज के पहले 2 मैच भी नहीं खेल पाए थे.

पहले ही 2-0 से सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम के सामने सीरीज क्लीन स्वीप से बचने की कठिन चुनौती है.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रांडहोम, जिमी नीशम, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, हैमिश बेनेट, मिचेल सैंटनर और काइल जेमीसन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Feb 2020,07:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT