INDIA vs New Zealand | सुपर ओवर का रोमांच और आखिर में जीत का चौका

टीम इंडिया की सांसे अटकी कभी लगा कि अब न्यूजीलैंड हावी हो रहा है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
कोहली ने चौका जड़कर सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई
i
कोहली ने चौका जड़कर सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई
(फोटोः ट्विटर/@imvkohli)

advertisement

टीम इंडिया ने जैसे तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के मुंह से लड्डू निकाल लिया था वैसे ही चौथे टी-20 में भी भारत ने अपना कारनामा दोहराया. मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और रोमांच ने आसमान फाड़ दिया. टीम इंडिया की सांसे अटकी कभी लगा कि अब न्यूजीलैंड हावी हो रहा है. सुपर ओवर में कुछ ऐसा रहा बॉल बाइ बॉल मैच का हाल.

सुपर ओवर में पहले न्यूजीलैंड

पहली बॉल- बुमराह ने सेइफर्ट को गेंद डाली. गेंद लेग साइड में ऊंची उठी और सबको लगा कि विकेग गिरा लेकिन श्रेयस अय्यर से कैच छूट गया हालांकि कैच कठिन था.

दूसरी  बॉल- बाद बुमराह ने दूसरी गेंद डाली जिस पर सेइफर्ट ने शानदार चौका जड़ दिया.

तीसरी बॉल- बुमरा की तीसरी गेंद पर सेइफर्ट ने गेंद को हवा में उठा दिया. इस बार कीपर केएल राहुल से विकटों के पीछे कैट छूट गया.

चौथी बॉल- बुमराह ने सेइफर्ट का विकेट झटक लिया. डीप पर वॉशिंगटन सुंदर ने कैच लपक लिया.

पांचवीं बॉल- मुनरो स्ट्राइक पर थे, उन्होंने शानदार चौका जड़ दिया और न्यूजीलैंड 5 गेंदों में 12 रन बना चुकी थी.

आखिरी बॉल- भी दिलचस्प रही. बुमराह ने शानदार यॉर्कर डाली और कैच पकड़ने की अपील  हुई, तब तक 1 रन दौड़ा जा चुका था. लेकिन रीप्ले में पता चला कि गेंद टप्पा खा चुकी थी. तो इस तरह सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और जीतने के लिए भारत को 1 ओवर में 14 रन बनाने होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुपर ओवर में भारत की पारी

टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने आए केएल राहुल और विराट कोहली. बॉलिंग करने आए टिम साउदी.

पहली बॉल- केएल राहुल ने ऑन द राइज डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का जड़ दिया और टीम इंडिया की जीतने की उम्मीद को एक मजबूती दे दी.

दूसरी बॉल- पर केएल राहुल ने लेग साइड पर शानदार चौका जड़ा और पलड़ा पूरी तरीके से टीम इंडिया की तरफ झुक गया. लेकिन गेम अभी खत्म नहीं हुआ है

तीसरी बॉल- केएल राहुल ने डीप स्क्वेयर लेग पर ऊंचा शॉट खेला लेकिन वो वो कैच लपक लिया. लेकिन इस दौरान विराट कोहली स्ट्राइक पर आ गए.

चौथी बॉल- विराट कोहली ने दिखाया कि अनुभव किस चीज का नाम है. लेग साइड पर सारे फील्डर डीप में थे. विराट ने मिड ऑन पर हल्के हाथों से गैप में शॉट खेला और भागकर आसानी से 2 रन ले लिए. अब जीत 2 गेंद और 2 रन दूर थी

पांचवी बॉल- विराट ने साउदी की गेंद पर डीप मिडविकेट पर पुल शॉट खेला. जैसे ही गेंद ने बाउंड्री पार की और भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का चौका लगा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jan 2020,05:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT