advertisement
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी ही जमीन पर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की न सिर्फ ये पहली सीरीज जीत है, बल्कि 5-0 से टी20 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है.
रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया और सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया किया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (60) और केएल राहुल (45) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवर में 163 रन बनाए. हालांकि पारी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
भारतीय टीम जब फील्डिंग के लिए उतरी तो रोहित मैदान पर नहीं लौटे. BCCI ने बयान जारी कर बताया कि रोहित की जांच की जा रही है और उनके बदले कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल की दी गई.
अगले ही ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की दूसरा पर कॉलिन मुनरो (15) चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. न्यूजीलैंड इस झटके से उबरा भी नहीं था, कि चौथे ओवर में एक रन लेने की कोशिश में टिम सेइफर्ट और टॉम ब्रूस के बीच गलतफहमी हुई और ब्रूस रन आउट हो गए.
17 रन पर ही 3 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर. अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे टेलर ने सेइफर्ट के साथ पारी को संभाला. धीरे-धीरे दोनों ने बाउंड्री बटोरनी भी शुरू कर दी.
इस तरह इस ओवर में न्यूजीलैंड ने 34 रन बटोर लिए और मैच में वापसी की. 10वां ओवर खत्म होने के साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन पहुंच गया.
शिवम दुबे के ओवर में जब 34 रन पड़े, तो एक बार के लिए लगा कि न्यूजीलैंड इस बार मैच को निकाल कर ले जाएगा. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन था. जीत के लिए 48 गेंद में 51 रन की जरूरत थी.
मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में था, लेकिन वो तो पिछले 2 मैचों में भी था. फिर भी न्यूजीलैंड ने मौके गंवाए और सीरीज गंवाई. कुछ वही सीरीज के आखिरी मैच में भी हुआ.
कोहली और रोहित की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे राहुल ने सैनी को गेंद थमाई. इस वक्त तक सेइफर्ट और टेलर पूरी तरह मूड में थे और टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. सेइफर्ट ने एक रन लेकर अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद मैच में टर्निंग प्वाइंट आया.
अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टेक्स्ट बुक यॉर्कर से डेरिल मिचेल के स्टंप उखाड़ दिए और भारत को 5 विकेट मिल गए. भारत को वापसी की राह दिखने लगी. हालांकि अभी भी क्रीज पर टेलर मौजूद थे, जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मिचेल सैंटनर (6) और स्कॉट कुगेलियन का विकेट हासिल किया और सिर्फ 4 रन दिए. अब मैच भारत के पक्ष में झुकता दिख रहा था.
18वें ओवर की पहली ही गेंद पर सैनी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. उस वक्त तक टेलर पहले ही लेग स्टंप पर अपने लिए जगह बना चुके थे, लेकिन गेंद तक पहुंचने की कोशिश में उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और राहुल ने आसान कैच पकड़ लिया.
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी और सिर्फ 1 विकेट बाकी था.. शार्दुल ठाकुर की पहली 4 गेंदों पर ईश सोढ़ी ने 2 छक्के जड़ डाले, जिससे लगा कि कहीं मैच फिर से सुपर ओवर की तरफ न बढ़ जाए, लेकिन आखिरी 2 गेंदों में शार्दुल ने सारी आशंकाओं को खत्म करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)