advertisement
India vs New Zealand World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेली
मोहम्मद शमी ने मैच में 5 विकेट झटके
न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने शतक जड़ा
भारत प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर
धर्मशाला में अभी कुछ ही देर में टॉस होगा. ये देखना होगा की टॉस कौन टीम जीतती है और क्या फैसला लेती है. आज के मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत को बरकरार रखना चाहेगा.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. दोनों टीमों ने अभी तक चार-चार मैच खेले हैं और चारों जीते हैं. यहां से कोई एक टीम मैच हारकर जाएगी.
रोहित शर्मा ने बताया कि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ये मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव मैच खेलेंगे.
भारत की गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत देखने को मिली है. दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्टोर बिना विकेट खोए 5 रन है.
5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 11/1 है. रचिन रवींद्र और विल यंग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हो रही है. मौजूदा रन रेट 2.12 का है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. 8 ओवर में टीम ने केवल 19 रन बनाए हैं. 8वें ओवर से 1 ही रन आए. मौजूदा रन रेट 2 रन प्रति ओवर के करीब है. मोहम्मद सिराज ने 8वां ओवर डाला.
मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया है. विल यंग 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी 9वां ओवर डालने आए थे. ये उनका इस विश्व कप में पहला ओवर था.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अब अपने रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 13वें ओवर में टीम ने 50 रन पूरे किए. रन रेट 4 के करीब है. 13 ओवर में स्कोर 53/2 है.
न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 61 रन है. रचिन रविंद्र और डायरेल मिशेल 26 और 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. रचिन रविंद्र और डायरेल मिशेल अब अपने हाथ खोल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन भी बना रहे हैं. रचिन रविंद्र ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. 23 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 110/2 है.
न्यूजीलैंड की आधी पारी खत्म हो गई है. 25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 125 रन है. रचिन रविंद्र और डायरेल मिशेल ने अपने पांव जमा लिए हैं. रचिन 57 तो मिशेल 46 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं.
डायरेल मिशेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 60 गेंदों में 50 रन पूरे किए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं और भारत को विकेट की तलाश है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरते-गिरते रह गया. रचिन रविंद्र 61 रन पर खेल रहे थे और टीम का 141 रन था. सिराज की यॉर्कर गेंद उनके पैर पर लगी. अंपायर ने आउट दिया, लेकिन DRS में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंग के बाहर पिच हुई थी, इसके चलते रचिन बच गए.
32 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 167 रन है. रचिन रविंद्र और डायरेल मिशेल सेट हैं और तेजी से रन बना रहे हैं.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. रचिन रविंद्र 75 रन बनाकर आउट हो गए. 34वें ओवर में वे आउट हुए. टीम का स्कोर 178/3 है. डायरेल मिशेल और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई.
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा. टॉम लाथम 5 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का स्कोर 36.5 ओवर में 205 रन है.
न्यूजीलैंड से बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों में शतक जड़ा. टीम का स्कोर फिलहाल 41 ओवर में 222/4 है.
243 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा. ग्लेन फिलिप्स 23 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में अपने 250 रन पूरे किए हैं. डेरिल मिशेल और चैपमैन फिलहाल बैटिंग पर हैं और टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं.
न्यूजीलैंड की छठा विकेट गिर चुका है. मार्क चैपमैन 6 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर चुका है. मिचेल सैंटनर 1 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर चुका है. मैट हेनरी बिना खाता खोले रन आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने लगातार 2 गेंदों पर दो विकेट अपने नाम किए. 48 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 260/8 है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 274 रन का टारगेट दिया है. कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र (75 रन) ने अर्धशतक जमाया.
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मिली.
भारत ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पिच पर मौजूद हैं. 2 ओवर में भारत का स्कोर 15 रन है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. भारत ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 48 रन बना लिए हैं और टीम तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. रोहित 28 और गिल 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
रोहित शर्मा और गिल ने भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. 10 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन है.
71 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए हैं.
14वें ओवर में 76 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हुए. लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर वे आउट हुए. गिल के बाद श्रेयस अय्यर पिच पर आए हैं.
भारत ने 16वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए. टीम तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. भारत की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पिच पर हैं.
20 ओवर में भारत का स्कोर 121 रन है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पिच पर मौजूद हैं. विराट कोहली 20 और श्रेयस अय्यर 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
128 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को जीत के लिए अभी 146 रनों की जरूरत है. 22 ओवर में भारत का स्कोर 128/3 है.
28 ओवर में भारत का स्कोर 150 रन के पार हो गया है. विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग पर हैं. 28 ओवर में भारत का स्कोर 151/3 है.
भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हो गए. 32.1 ओवर में टीम का स्कोर 182/4 है.
38 ओवर में भारत ने अपने 217 रन पूरे कर लिए हैं. जीत के लिए अभी भी 72 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट हुए.भारत को जीत के लिए बस 5 रनों की जरूरत.
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने ICC टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवर में 274 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने ये लक्ष्य 48 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. उन्होंने 95 रनों की पारी खेली. आइए देखते हैं कि मैच की क्या कहानी रही.
पूरे मैच की कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)