ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: विराट कोहली फिर बने संकट मोचक, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

IND vs NZ World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व कप 2023 में अब तक विजय रथ पर सवार रही न्यूजीलैंड की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवर में 274 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने ये लक्ष्य 48 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. उन्होंने 95 रनों की पारी खेली. आइए देखते हैं कि मैच की क्या कहानी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पिछली बार विश्व कप में कोई मैच 2003 में जीता था. अब 20 सालों बाद भारत ने फिर से कीवी टीम को हराकर इतिहास को पलट दिया है.

विराट कोहली भारत के लिए फिर बने संकट मोचक

भारत की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके बाद रोहित शर्मा और फिर 76 रन के स्कोर पर गिल आउट हो गए. रोहित ने 40 गेंदों में 46 रन बनाए तो गिल 23 रन ही बना सके. श्रेयस अय्यर ने 33 और केएल राहुल ने 27 रनों का योगदान दिया. विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव आज दुर्भाग्यशाली रहे. वे 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

विराट कोहली एक बार फिर भारत के लिए संकट मोचक साबित हुए. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. अंत में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने भारत की जीत की पटकथा लिखी.

डेरिल मिशेल का शतक, मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए. इसमें डेरिम मिशेल के शतक का अहम योगदान रहा जिन्होंने 130 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 75 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 23 और विल यंग ने 17 रन बनाए. बाकी कोई बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने विश्व कप में अपना पहला मैच खेला. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका दिया गया है.

शमी ने आते ही पहली ही गेंद पर विल यंग को वापिस भेज दिया. रचिन और डेरिल मिशेल की साझेदारी तोड़कर भी उन्होंने ही भारत को मैच में वापसी कराई. इसके अलावा 48वें ओवर में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लिए और आखिरी ओवर में 130 रन बना कर खेल रहे डेरिल मिशेल का भी चलता किया. शमी ने इस पारी में 54 रन देकर कुल 5 विकेट हासिल किए, जो विश्व कप 2023 में किसी भी गेंदबाज का अब तक का ये सबसे बेहतर प्रदर्शन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने छोड़े थे महत्वपूर्ण कैच

रचिन रविंद्र केवल 12 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम का स्कोर 40 रन था, तभी 11वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर रचिन रविंद्र का कैच रविंद्र जडेजा ने छोड़ दिया. इसके बाद भारतीय टीम विकेट की तलाश में लगी रही और बल्लेबाज रन ठोकते रहे.

भारत ने सिर्फ रचिन का ही नहीं, बल्कि डेरिल मिशेल का भी कैच छोड़ा. 33वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिशेल का कैच छोड़ दिया. उस समय वे 73 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद वो 130 रन बनाकर आउट हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×