advertisement
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 168 रन से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला एक बार फिर चला है और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगा दी है. गिल ने टी20 में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार शतक जड़ा.
शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई.
शुभमन गिल ने महज 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. टी20 इंटरनेशल किक्रेट में उनका यह पहला शतक है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में गिल अपनी बल्लेबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में मांग उठ रही थी कि उनकी जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाए.
टी20 किक्रेट में उनका यह पहला शतक है. गिल से पहले इस लिस्ट में सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली शामिल थे. गिल 63 गेंदों पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के मारे. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी ह.
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, वहीं, दूसरे वनडे में 44 रन की नाबाद पारी खेली थी. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में गिल ने शतकीय पारी खेली. बता दें, भारत ने तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 234 रनों का टारगेट दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)