Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T-20 क्रिकेट: विराट कोहली की कप्तानी के अलावा भारतीय टीम में और क्या-क्या बदला?

T-20 क्रिकेट: विराट कोहली की कप्तानी के अलावा भारतीय टीम में और क्या-क्या बदला?

विराट कोहली के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>कैप्टेन विराट की कप्तानी के सिवा T20 क्रिकेट में भारतीय टीम में और क्या बदला?</p></div>
i

कैप्टेन विराट की कप्तानी के सिवा T20 क्रिकेट में भारतीय टीम में और क्या बदला?

(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी/BCCI) 

advertisement

भारत बनाम न्यूजीलैंड (INDvsNZ) की घरेलू T20 सीरीज (T20Series) का 17 नवंबर से आगाज होने जा रहा है. जिसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. जैसा पहले से तय था विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान नहीं होंगे.

उनकी जगह रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. लेकिन विराट कोहली ये सीरीज भी नहीं खेलने जा रहे हैं. उन्हें टीम की चयन समिति ने कुछ वक्त का आराम दिया है. सिर्फ विराट कोहली ही नहीं कुछ और खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो कुछ खिलाडियों को किसी और वजह से बाहर रखा गया है.

ये हैं टीम के अहम बदलाव 

भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को छोड़कर कुछ और भी अहम बदलाव देखे गए हैं. BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने 16 नामों का चुनाव किया है, जबकि आम तौर पर 13 से 14 खिलाड़ियों को घरेलू मैचों के लिए चुना जाता है.

विराट कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. हार्दिक पांड्या टीम में अपनी जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं.

केएल राहुल टीम के उप कप्तान होंगे. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिला है. आईपीएल में जलवा दिखाकर सिलेक्ट होने वाले खिलाडियों में बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, आल राउंडर वेंकटेश अय्यर, गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल शामिल हैं.

बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ और वैंकटेश अय्यर पर चयनकर्ताओं की नजरें हैं तो वहीं गेंदबाजी में BCCI और भारतीय क्रिकेट टीम को आवेश खान और हर्षल पटेल से काफी उमीदें हैं. ये चारों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपना जोरदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं.

विकेट कीपिंग को ध्यान में रख ऋषभ पंत और ईशान किशन को टीम में शामिल होने का मौका दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए और पुराने खिलाड़ियों का मिश्रण

पुराने खिलाड़ियों में अगर गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, भुवनेश कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और केएल राहुल की कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी के साथ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे.

आल राउंडर्स में अगर वैंकटेश अय्यर टीम में खेलते हैं तो उन्हें आर अश्विन और अक्षर पटेल का साथ मिलने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT