आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 8 विकेट से हराकर सेमीफइनल (semi-finals) में जगह बना ली है. हालांकि दूसरी तरफ इसी के साथ भारत (India) की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद भी खत्म हो गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया.
भारत के लिए सेमीफाइनल बर्थ का सपना लिए करोड़ो भारतीय फैंस अफगानिस्तान की जीत के लिए दुआ कर रहे थें. लेकिन न्यूजीलैंड टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे के बीच 56 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी ने भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अपने टीम को जीत दिलाई.
न्यूजीलैंड के इस आसान जीत का यह भी मतलब है कि सेमीफाइनल बर्थ के लिए चारों टीम का नाम अब तय हो गया है तथा 2021 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का विजेता इनमे से ही कोई एक होगा. ये टीमें है- ग्रुप A से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जबकि ग्रुप B से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड.
इंग्लैंड
5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ इंग्लैंड की टीम ग्रुप A में शीर्ष स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड को खेले अब तक के 5 मैचों में-
वेस्टइंडीज पर 70 बॉल रहते 6 विकेट से जीत
बांग्लादेश पर 35 बॉल रहते 8 विकेट से जीत
ऑस्ट्रेलिया पर 50 बॉल रहते 8 विकेट से जीत
श्रीलंका पर 26 रनों से जीत
6 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पांचवें मुकाबले में 10 रनों से हार
5 मैचों में इंग्लैंड 8 प्वाइंट्स और +2.464 नेट रन रेट के साथ ग्रुप टेबल के टॉप पर काबिज है और इसका सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप B में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा.
ऑस्ट्रेलिया
5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के नीचे टीम ग्रुप A में दूसरे स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया को खेले अब तक के 5 मैचों में-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 बॉल रहते 5 विकेट से जीत
श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंद रहते 7 विकेट से जीत
इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार
बांग्लादेश से 82 गेंद रहते 8 विकेट से जीत
6 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवें मुकाबले में 22 गेंद रहते 8 विकेट से जीत मिली
5 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 8 प्वाइंट्स और +1.216 नेट रन रेट के साथ ग्रुप टेबल के दूसरे स्थान पर काबिज है और इसका सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप B में टॉप पर रहने वाली टीम से होगा.
पाकिस्तान
अब तक खेले गया 4 मैचों में 4 जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का बर्थ बुक कर लिया है. पाकिस्तान को खेले अब तक के 4 मैचों में-
भारत के खिलाफ 13 बॉल रहते 10 विकेट से जीतन्यूजीलैंड के खिलाफ 8 गेंद रहते 5 विकेट से जीत
अफगानिस्तान के खिलाफ छह बॉल रहते पांच विकेट से जीत
नामीबिया के खिलाफ 45 रनों से जीत
न्यूजीलैंड
5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के उम्मीदों को तोड़ते हुए सेमीफाइनल का सीट बुक कर लिया है. न्यूजीलैंड को खेले अब तक के 5 मैचों में-
पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार
इंडिया के खिलाफ 35 बॉल रहते आठ विकेट से जीत
स्कॉटलैंड के खिलाफ 16 रनों से जीत
नामीबिया के खिलाफ 52 रनों से जीत
7 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पांचवें मुकाबले में 11 बॉल रहते 8 विकेट से जीत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)