advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, ये अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है. मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत के लिए दो दावेदार हैं- पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल. इस बीच शुभमन गिल का कहना है कि इसे लेकर पृथ्वी और उनके बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं है. गिल ने कहा कि कौन खेलेगा इस का फैसला टीम प्रबंधन को करना है और जिसे भी मौका मिलेगा वो इसे भुनाने की कोशिश करेगा.
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी का चयन एक चिंता है. हालांकि सीरीज के लिए चुनी गई टीम के हिसाब से पृथ्वी शॉ ओपनर हो सकते हैं, क्योंकि शुभमन को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में लिया गया है.
शुभमन रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम के लिए भी ओपनिंग कर चुके हैं. हालांकि शुभमन वन डाउन और सेकेंड डाउन में भी बल्लेबाजी करते रहे हैं.
20 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा,
शॉ और शुभमन 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे. शॉ नियमित तौर पर सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं गिल का क्रम बदलता रहता है. गिल ने हालांकि कहा है कि उनके लिए बदलते क्रम से तालमेल बिठाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.
गिल ने कहा कि मध्य क्रम के बल्लेबाज होने के नाते खिलाड़ी को टेस्ट में दूसरी नई गेंद के बारे में ध्यान रखना होता है.
इस युवा बल्लेबाज ने कहा, "क्योंकि आप एक लय में खेल रहे होते है और गेंद ज्यादा स्विंग नहीं लेती है. जब फील्डिंग टीम दूसरी नई गेंद लेती है तो आपको पहले से थोड़ा सतर्क रहना होता है."
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट शुरू होगा. इससे पहले शुक्रवार 14 फरवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड इलेवन के साथ एक अभ्यास मैच खेलेगी, जहां टीम ओपनिंग जोड़ी का मसला सुलझाने की कोशिश करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)