advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच जीतकर भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है. माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया.
माउंट माउंगानुई में टीम इंडिया से उम्मीद थी कि वो सीरीज का अंत जीत से कर अपना सम्मान बरकरार रखेगी और टीम इंडिया ने इसके लिए जरूरी स्कोर भी खड़ा किया, लेकिन पूरी सीरीज की तरह इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम भारत से एक कदम आगे ही निकली.
केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन का लक्ष्य रखा. इस स्कोर के बाद ऐसी उम्मीद थी कि टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर लौटेगी, लेकिन मार्टिन गप्टिल ने जिस तरह की शुरुआत की, उसने भारत की उम्मीदों को धुंधला कर दिया.
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सिर्फ 46 गेंद में 66 रन बनाए, जबकि कॉलिन डि ग्रांडहोम ने सिर्फ 28 गेंद में धुआंधार 58 रन जड़ डाले और आखिर में टीम को जीत दिलाई.
युजवेंद्र चहल ने गप्टिल (66) को आउट कर भारत को पहली राहत दिलाई. गप्टिल के बाद क्रीज पर आए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन. विलियमसन पिछले 4 मैचों से चोट के कारण टीम से बाहर थे.
विलियमसन ने निकोल्स के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. इस दौरान निकोल्स ने सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हालांकि युजवेंद्र चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई. 159 के स्कोर पर विलियमसन (22) चहल का शिकार हो गए.
सीरीज में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रॉस टेलर, रविंद्र जडेजा का शिकार बने. वहीं पहले वनडे की तरह निकोल्स एक बार फिर शतक नहीं बना सके. शार्दुल ठाकुर ने उनका विकेट हासिल किया. नीशम ने एक-दो अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वो भी चहल का शिकार हो गए.
सीरीज मे अभी तक बल्ले से नाकाम रहे कॉलिन डि ग्रांडहोम के क्रीज पर आने के साथ ही उम्मीद थी कि भारत एक-दो विकेट और लेकर मैच को कब्जे में कर लेगा.
इस बार ग्रांडहोम ने पिछली नाकामियों को आड़े नहीं आने दिया. ग्रांडहोम ने भारत की किसी भी उम्मीद को खत्म करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की और सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर टीम को जीत दिला दी.
ग्रांडहोम ने टॉम लैथम (32) के साथ मिलकर 46 गेंदों में ही 77 रन की साझेदारी कर डाली. ग्रांडहोम ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)