Home Sports Cricket IND Vs PAK: "दिल टूट गया", भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान की मीडिया ने क्या लिखा?
IND Vs PAK: "दिल टूट गया", भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान की मीडिया ने क्या लिखा?
T20 World Cup 2024 में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को छह रनों से हराया है.
नसीम अख्तर
क्रिकेट
Published:
i
INDIA vs PAKISTAN, T20 World Cup
(Photo- PTI)
✕
advertisement
IND Vs PAK: टी20 विश्व कप में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को छह रनों से हराया है. भारत की जीत के बाद भारतीय फैंस में खुशी की लहर है तो, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपनी टीम की लगातार 2 हार से काफी निराश हो गए हैं. पाकिस्तानी अखबार, द ट्रिब्यून एक्सप्रेस ने लिखा, "टी20 विश्व कप में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में शोक." वहीं अन्य अखबारों ने लिखा कि पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद वहां के फैंस ने विश्वकप के कैंपेन में हार मान ली है.
आईए देखते हैं कि भारत से पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तान के अखबारों ने क्या लिखा.
पाकिस्तानी अखबार, द ट्रिब्यून एक्सप्रेस ने पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली हार के बाद लिखा, "टी20 विश्व कप में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में शोक." अखबार ने आगे लिखा, भारत से मिली हार ने पाकिस्तानी फैंस की निराशा को बढ़ा दिया है.
फोटो- स्क्रीनशॉट
डॉन अखबार ने लिखा, "पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत गंवाई, भारत ने रोमांचक टी20 मैच जीता." अखबार ने आगे लिखा, नसीम शाह आंखों में आंसू लिए मैदान से बाहर गए, उन्हें उनके साथी शाहीन शाह अफरीदी ने सांत्वना दी. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे नसीम ने कुछ ओवर पहले सोचा भी नहीं होगा कि वो हार जाएंगे.
फोटो- स्क्रीनशॉट
पाकिस्तान टाइम्स ने लिखा, "टी20 विश्व कप में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया." भारत के 120 रनों के कम लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी ओपनिंग की. हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान 20 ओवरों में केवल 113 रन ही बना सका. पाकिस्तान को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा.
फोटो- स्क्रीनशॉट
पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो समाचार ने लिखा, एक सटीक शुरुआत के बावजूद, पाकिस्तान अपनी लय बरकरार नहीं रख सका. और भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.
फोटो- स्क्रीनशॉट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने लिखा, "विश्व कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान में निराशा." अखबार ने आगे लिखा, रावलपिंडी के गैरीसन शहर में एक क्रिकेट फैन ने अपने साथियों से कहा, "पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खत्म हो गया है." वहीं एक फैन ने तो अंतिम गेंद फेंके जाने से पहले ही मैच देखना बंद कर दिया.
फोटो- स्क्रीनशॉट
भारतीय टाम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 119 रन बनाए थे.
फोटो- T20 World Cup/ X
भारत के दिए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सात 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी.