Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत से बदला लेना चाहते थे सरफराज, PCB ने कहा- क्रिकेट पर ध्यान दो

भारत से बदला लेना चाहते थे सरफराज, PCB ने कहा- क्रिकेट पर ध्यान दो

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में सातवीं बार टक्कर होगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
PCB ने ही सरफराज अहमद के अरमानों पर पानी फेर दिया
i
PCB ने ही सरफराज अहमद के अरमानों पर पानी फेर दिया
(फोटोः ICC)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप में 16 जून को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी इस मैच में कुछ अलग करना चाहते थे, खुद उनके बोर्ड ने टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया.

पाकिस्तानी खिलाड़ी विकेट मिलने के बाद अलग तरह का जश्न मानना चाहते थे. हालांकि, उनकी इस मांग को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ही नकार दिया.

PCB ने कहा- क्रिकेट पर ध्यान दो

पाकिस्तान की वेबसाइट 'पाक पैशन' के एडिटर साज सादिक ने ट्वीट कर बताया कि सरफराज अहमद और उनकी टीम चाहती थी कि ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम अलग अंदाज में विकेट का जश्न मनाए.

पाकिस्तानी टीम की इस मांग के पीछे वजह चौंकाने वाली है. साज सादिक ने अपने ट्वीट में लिखा-

“मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आर्मी कैप पहनने वाली विराट कोहली की भारतीय टीम के जवाब में सरफराज अहमद और उनकी टीम भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विकेट का जश्न ‘अलग तरह’ से मनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वो क्रिकेट पर ध्यान दें और उनकी मांग खारिज कर दी.”
साज सादिक, एडिटर पाक पैशन

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची वनडे मैच में सेना जैसी कैप पहनी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सादिक ने एक और ट्वीट कर लिखा, जिसके मुताबिक पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने टीम से कहा कि कई और तरीके से भी जश्न मनाया जा सकता है, कुछ अलग करने की जरूरत नहीं.

“एहसान मनी ने कहा- “हम वो नहीं कर सकते जो दूसरी टीमें करती हैं. कई तरह से जश्न मनाया जा सकता है, जैसा कि मिस्बाह उल हक ने लॉर्ड्स में मनाया था, वो भी सेना को नमन था, लेकिन विकेट गिरने पर कुछ अलग नहीं.”
साज सादिक, एडिटर पाक पैशन

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की सातवीं टक्कर होगी. भारत ने सभी 6 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को कभी भी हावी होने का मौका नहीं दिया. इस वर्ल्ड में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से शुरुआत करने के बाद इंग्लैंड को 14 रन से हराया था.

वहीं भारत ने अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था. भारत का अगला मैच 9 जून को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2019,02:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT