advertisement
क्या आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की मददगार विकेट बनवाई गई हैं? साउथैंप्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए. इस तरह की बातें की जाने लगीं, कि भारत ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंद के हिसाब से पिच बनवाई हैं.
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस बहस में कूद पड़े हैं. शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने भी इस तरह की बातें सुनी हैं. हालांकि, शोएब ने ऐसी अफवाहों को खारिज करते हुए इन्हें गलत बताया है.
30 मई को शुरू हुए वर्ल्ड कप में भारत ने 6 दिन बाद अपना पहला मैच खेला. साउथैंप्टन में हुए वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 227 रन पर रोक दिया. जवाब में शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा के शतक की मदद से आराम से मैच जीत लिया.
इसके बाद कुछ यूजर्स ने इस टूर्नामेंट में पिच को लेकर सवाल खड़े किए. लोगों ने आरोप लगाया कि पिच भारत को मदद पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं. यहां तक कि जानबूझकर भारत का पहला मैच सबसे देर में रखा गया.
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रह चुके शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर इन सब बातों को बकवास बताया.
पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे शोएब ने माना कि साउथ अफ्रीका के मुकाबले भारतीय मजबूत थी और भारत ने अच्छा क्रिकेट खेल कर मैच जीता है.
शोएब ने साउथ अफ्रीका की खराब बैटिंग को टीम की हार के लिए दोष दिया और कहा कि टॉस जीतने के बाद भी वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए.
शोएब ने कहा कि बुमराह, चहल और कुलदीप ने टॉप क्लास गेंदबाजी की और इसलिए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं पाए.
एक दिन पहले ही शोएब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ करते हुए कहा कि धोनी की क्रिकेट की समझ किसी कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज है. शोएब ने कहा-
भारत की अपने पहले ही मैच में ये जीत थी, जबकि साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरे मैच में तीसरी हार थी. भारत का अगला मुकाबला 9 जून को लंदन के ओवल स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)