टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) में रविवार (23 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबलों में से एक होने वाला है. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आपस में भिड़ती हैं, रोमांच और मनोरंजन की पूरी गारंटी होती है.
दोनों टीमों का आखिरी बार एशिया कप के दौरान आमना-सामना हुआ था, जिसमें एक मैच भारत और एक मैच पाकिस्तान ने जीता था. वहीं, उससे पहले पिछले टी20 विश्व कप में भारत को हार का समाना करना पड़ा था.
विश्व कप में भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के दौरान अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 11 तो पाकिस्तान ने सिर्फ एक मैच जीते हैं और एक मुकाबला टाई रहा.
विश्व कप के दौरान दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबलों में 7 मैच वनडे और 6 टी20 मैच खेले गए. वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 7 मैच अपने नाम किए, जबकि टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 6 में से 4 मुकाबलों में जीत मिली. पाकिस्तान टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही है, जो कि पिछले साल 2021 टी20 विश्व कप में खेला गया था.
कुल मैच में भारत से आगे पाकिस्तान
विश्व कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा रिकॉर्ड है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज, एशिया कप और ICC जैसे सभी मैचों को मिलाकर बात की जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान से पीछे है.
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 202 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 71 तो पाकिस्तान ने 88 मुकाबले जीते, जबकि 43 मैच या तो ड्रा रहे या कोई नतीजा नहीं निकल सका. टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच 59 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 12 मैच जीते है. वहीं, 38 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
वनडे में भी भारतीय टीम पाकिस्तान से पीछे है. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 132 वनडे मैचों में भारत ने सिर्फ 55 मैच जीते हैं, जबकि, पाकिस्तान की टीम ने 73 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, चार मैच टाई रहा.
टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती है. अब तक दोनों टीम के बीच 11 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 मैचों में जीत हासिल की, जबकि, 3 मैच पाकिस्तान की झोली में गया. वहीं, एक मुकाबला टाई रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)