advertisement
साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान को सिर्फ 35.2 ओवर में मात दे दी.
पाकिस्तान से मिले 173 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने धीमी शुरुआत की, लेकिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
इसके बाद दोनों ने रनों की रफ्तार को थोड़ा बढ़ाया और पाकिस्तान के गेंदबाज को मैदान के हर ओर बाउंड्री के पार पहुंचाना शुरू कर दिया. दोनों ने बिना किसी रिस्क के बड़े शॉट खेले और सिंगल्स-डबल्स भी बटोरे.
एक बार 100 रन का आंकड़ा पार करने के बाद पाकिस्तान की वापसी की कोई भी उम्मीद खत्म हो गई. यशस्वी ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर बेहतरीन छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया और साथ ही टीम को जीत भी दिलाई.
यशस्वी 105 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उनके साथी ओपनर दिव्यांश सक्सेना ने भी 59 रन बनाए.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के सामने पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 43.1 ओवर में ही 172 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पाकिस्तान के लिए ओपनिंग जोड़ी के तौर पर हैदर अली और मोहम्मद हुराइरा क्रीज पर आए.
9 रन पर पहला विकेट गंवाने के कारण पाकिस्तान तेज शुरुआत नहीं कर सका. हालांकि दूसरे ओपनर हैदर अली ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए और टीम के लिए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा.
जल्द ही कप्तान प्रियम गर्ग ने अपने सबसे सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई को अटैक पर उतारा. दाएं हाथ के लेग स्पिनर बिश्नोई इस मैच से पहले तक 11 विकेट ले चुके हैं.
9वें ओवर की पांचवी गेंद पर बिश्नोई ने फहद मुनीर को गुगली डाली. बाएं हाथ के मुनीर उसे पढ़ नहीं पाए और गेंद को हवा में खेल बैठे. प्वाइंट पर खड़े अथर्व अंकोलेकर ने आसान कैच पकड़कर भारत को दूसरा विकेट दिलाया. मुनीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके बाद हैदर अली ने कप्तान रोहेल नजीर के साथ एक अहम साझेदारी की. दोनों ने धीमे-धीमे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान हैदर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हैदर का इस टूर्नामेंट में ये पहला ही अर्धशतक है.
हालांकि ये साझेदारी भी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और यशस्वी जायसवाल ने हैदर अली (56) को रवि बिश्नोई के हाथों कैच करवाकर टीम को तीसरा विकेट दिलवाया. हैदर और रोहेल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई.
रोहेल नजीर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. भारत के लिए सुशांत मिश्रा के 3 विकेट के अलावा रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने भी 2-2 विकेट लिए. यशस्वी जायसवाल और अथर्व अंकोलेकर को भी 1-1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)