advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 12 मार्च से शुरू हो गई है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में हो रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका केबीच पिछले साल अक्टूबर में T-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेली गई थी.
अगर आप भी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं मैच-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 1 बजे होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस चैनल पर देखा जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा आप मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते हैं.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच ऑनलाइन भी लाइव देखा जा सकता है. अगर आप घर से बाहर हैं या यात्रा कर रहे हैं तो आप मैच को Hotstar पर ऑनलाइन देख सकते हैं. अगर आपके मोबाइल में हॉटस्टार ऐप नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)