Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहले टेस्ट में 203 रन से जीता भारत, शमी की स्विंग में फंसा अफ्रीका

पहले टेस्ट में 203 रन से जीता भारत, शमी की स्विंग में फंसा अफ्रीका

टेस्ट के पांचवे दिन अश्विन ने 350वां विकेट लेकर रिकॉर्ड की बराबरी की

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मोहम्मद शमी ने पांचवे 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई
i
मोहम्मद शमी ने पांचवे 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई
null

advertisement

भारत ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. विशाखापत्तनम टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन भारत ने अफ्रीका के बचे हुए 9 विकेट लेकर साउथअफ्रीका को सिर्फ 191 रन पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने जीत से टेस्ट सीरीज की शुरुआत की. इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है.

दूसरी पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए.

इतना ही नहीं, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं. इस जीत से भारत को 40 प्वाइंट्स मिले हैं और 160 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया टेबल में टॉप पर है.

डेन पीट और मुथुसामी का संघर्ष

पांचवे दिन के पहले सेशन में सिर्फ 70 रन तक 8 विकेट गंवा देने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के लिए आखिरी के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे और भारत की जीत को कुछ देर तक टाले रखा. डेन पीट और सेन्युरन मुथुसामी ने 9वें विकेट के लिए 91 रन जोड़े.

लंच के बाद पीट ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय स्पिनरों पर जमकर बड़े शॉट खेले. हालांकि गेंदबाजी में वापस लौटे शमी ने 161 के स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर भारत को राहत दिलाई. पीट ने 9 चौके और एक छक्का जड़कर 56 रन बनाए.

पीट के आउट होने के बाद भी आखिरी जोड़ी के लिए कगिसो रबाडा और मुथुसामी ने भी थोड़ी देर के लिए जीत टाले रखी. दोनों ने मिलकर 30 रन जोड़े. आखिरकार मोहम्मद शमी ने ही रबाडा (18) को आउट कर भारत को जीत दिलाई. इसके साथ ही शमी ने पारी में 5 विकेट लिए. मुथुसामी 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

अश्विन का रिकॉर्ड विकेट

भारत से मिले 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अंतिम दिन अपने पिछले स्कोर 11/1 से आगे खेलना शुरू किया. मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की. एडन मारक्रम ने शमी की तीसरी ही गेंद को बाउंड्री के पार 4 रन के लिए भेज दिया.

आखिरी दिन भारत की सबसे बड़ी उम्मीद अश्विन ने अगले ही ओवर में थ्यूनस डि ब्रूयन (10) को बोल्ड कर दिया. अश्विन की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरकर तेजी से अंदर के लिए आई. गेंद में उछाल बेहद कम रहा और डि ब्रूयन उसे खेल नहीं पाए. गेंद उनके विकेट पर जा लगी. इस तरह भारत को दूसरी सफलता मिली. 
अश्विन ने सिर्फ 66वें मैच में अपना 350वां टेस्ट विकेट लिया(फोटोः BCCI)

इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट अपने 350 विकेट भी पूरे कर लिए. टेस्ट में इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए अश्विन ने सिर्फ 66 टेस्ट लिए. इस तरह अश्विन ने संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लिए. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी 66 टेस्ट में ही 350 विकेट लिए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शमी की स्विंग में फंसा अफ्रीका

इसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने नए बल्लेबाज टेम्बा बावुमा का विकेट लेकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई और साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया.

शमी की अंदर आती गेंद में उछाल कम था, जिसके चलते बावुमा (0) उसे खेल नहीं सके और बोल्ड हो गए. सिर्फ 20 रन पर ही साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा. ये इस टेस्ट में शमी का पहला विकेट है.
फाफ डु प्लेसी ने शमी की गेंद को छोड़ना चाहा, लेकिन गेंद ने उनका विकेट नहीं छोड़ा(फोटोः BCCI)

इसके बाद आए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने मारक्रम के साथ मिलकर रन जोड़ने शुरू किए. दोनों ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया. इस दौरान डु प्लेसी ने आक्रामक शॉट लगाए. लेकिन यहां से शमी की स्विंग ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया.

हालांकि 52 के स्कोर पर शमी ने डु प्लेसी को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. डु प्लेसी ने शमी की गेंद को छोड़ना चाहा, लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच होने के बाद अंदर आई और डु प्लेसी का ऑफ स्टंप उखड़ गया. डु प्लेसी ने 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए.

शमी ने जल्द ही क्विंटन डि कॉक को अपनी रिवर्स स्विंग में फंसा कर बोल्ड कर दिया(फोटोः BCCI)

अपने अगले ही ओवर में शमी पहली पारी में शतक जड़ने वाले क्विंटन डि कॉक (0) को भी बोल्ड कर दिया. ओवर द विकेट गेंदबाजी कर रहे शमी की गेंद हल्की रिवर्स स्विंग के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज डि कॉक के ऑफ स्टंप को ले उड़ी और भारत को पांचवी सफलता मिली.

जड्डू का जादूई ओवर

मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में पहला झटका देने वाले रविंद्र जडेजा ने पांचवे दिन एक बार फिर अपना जलवा दिखाया. हालांकि शुरुआत में एडन मारक्रम ने जडेजा पर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन जल्द ही जड्डू ने हिसाब पूरा किया.

पारी के 27वें ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने एडन मारक्रम (39) का बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. दो गेंद बाद ही चौथी और पांचवी गेंद पर जडेजा ने लगातार 2 विकेट लिए. पहले वर्नन फिलेंडर (0) और फिर केशव महाराज (0) को एलबीडब्लू आउट कर सिर्फ 70 रन पर साउथ अफ्रीका के 8 विकेट उखाड़ लिए.
जडेजा ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को हार की ओर धकेल दिया(फोटोः BCCI)

हालांकि इसके बाद आए डेन पीट और सेन्युरन मुथुसामी क्रीज पर डट गए. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने हार नहीं मानी.

खासतौर पर पीट ने आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू की. पीट ने रविंद्र जडेजा को निशाना बनाया और कई बार गेंद को उनके सिर के ऊपर ऊंचा उठाकर खेला और बाउंड्री बटोरी. 
डेन पीट ने रविंद्र जडेजा पर कुछ बड़े शॉट्स लगाए(फोटोः BCCI)

इससे पहले भारत ने शनिवार 5 अक्टूबर को अपनी दूसरी पारी 323 रन पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 81 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़ा लक्ष्य रखने में मदद की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Oct 2019,10:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT