Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA, 1st Test:पहले दिन रोहित का शतक,फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल

IND vs SA, 1st Test:पहले दिन रोहित का शतक,फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में शतक जड़ डाला
i
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में शतक जड़ डाला
(फोटोः AP)

advertisement

पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के लिए उतरे रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की. बुधवार 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन रोहित ने शानदार शतक जड़ टीम के फैसले को सही साबित किया.

हालांकि खराब रोशनी के कारण चायकाल से कुछ वक्त पहले ही खेल रोकना पड़ा और फिर हुई जोरदार बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया गया. खेल रोके जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 202 रन बना दिए.

रोहित शर्मा 115 रन बनाकर और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ये रोहित के टेस्ट करियर का चौथा शतक है. रोहित अपनी पारी में अब तक 12 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं.

रोहित-मयंक की मजबूत शुरुआत

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विशाखापत्तनम में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विशाखापत्तनम की बल्लेबाजों की मददगार इस पिच में कप्तान का फैसला सही साबित हुआ.

वहीं रोहित ने भीबतौर ओपनर अपनी दूसरी ही गेंद पर कगिसो रबाडा पर खूबसूरत कवर ड्राइव की मदद से चौका जड़ा. हालांकि इसके बाद अगले ओवर में फिलेंडर की गेंद पर रोहित शर्मा बाहर जाती हुई गेंदों को छेड़ने की कोशिश करते दिखे. हालांकि गेंद बल्ले के बेहद करीब से गुजरकर निकल गई.

पहला घंटा निकलने के बाद रोहित और मयंक ने बिना किसी परेशानी के साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को खेला. रोहित खासतौर पर आक्रामक नजर आए. उन्होंने अफ्रीकी टीम के तीनों स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया.

रोहित और मयंक ने बिना किसी परेशानी के लंच तक भारत को दमदार शुरुआत दिलाई(फोटोः AP)

लंच से ठीक पहले रोहित ने फाइन लेग की ओर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. लंच तक भारत ने  बिना विकेट खोए 91 रन बना लिए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लंच के बाद आक्रामक रुख

लंच के बाद भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज बेअसर दिखे और दोनों ओपनर अपनी रफ्तार से रन बनाते रहे. इस बीच मयंक ने हाथ खोलने शुरू किए और जल्द ही अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मयंक का ये पहला अर्धशतक है.

इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपना रंग दिखाना शुरू किया और बाउंड्री में बात करनी शुरू की. रोहित जब 81 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने डेन पीट के ओवर में मिडविकेट और लॉन्ग ऑन पर लगातार 2 छक्के जड़े और 93 रन पर पहुंचे.

रोहित ने 154 गेंद में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया(फोटोः AP)
अपना पहला टेस्ट खेल रहे सेन्युरन मुत्थुसामी की गेंद को स्वीपर कवर की ओर खेलकर रोहित ने जैसे ही एक रन लिया, स्टेडियम में मौजूद फैैंस और ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम के बाकी खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाने लगे. रोहित ने अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा कर लिया.

रोहित ने 154 गेंद में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. रोहित के चारों शतक भारतीय जमीन पर ही आए हैं. पहले 2 शतक रोहित ने 2013 में अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 2017 में रोहित ने शतक जड़ा था.

दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल भी धीमे-धीमे अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वो अब तक 183 गेंद में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच के दूसरे दिन वो अपना पहला शतक पूरा करने की कोशिश करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Oct 2019,11:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT