Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA live: टीम इंडिया की शर्मनाक हार,72 रन से हारा केपटाउन टेस्ट

INDvSA live: टीम इंडिया की शर्मनाक हार,72 रन से हारा केपटाउन टेस्ट

टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. लेकिन इस बीच क्या हो पाएगा जो आज तक नहीं हुआ. यानी साउथ अफ्रीका में सीरीज की जीत.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य है
i
केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य है
(फोटोः BCCI)

advertisement

टीम इंडिया को केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए 208 रन चाहिए थे लेकिन भारत की टीम सिर्फ 135 रनों पर ही सिमट गई और 72 रनों से मैच हार गए. इसी के साथ भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है. जानिए live score

प्रोटियाज टीम की ओर से वर्नर फिलेंडर ने 6 विकेट लिए. तो वहीं रबादा और मॉर्कल को 2-2 विकेट मिले. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन आर अश्विन ने बनाए, उन्होंने 37 रनों की पारी खेली.

इससे पहले चौथे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया. तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सोमवार को चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए सिर्फ 130 रन पर साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया है

इससे पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 रन बनाए हैं. तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां नहीं खेलने दीं और उसे 73.1 ओवरों में पवेलियन में बैठा दिया.

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 62 रन बनाए तो वहीं एबी डिविलियर्स ने 65 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए.

टॉस उछलने से पहले भारतीय कैंप से एक बड़ी खबर आई है कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे. बुमराह टी20 और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं. ऐसे में वो अपने पहले टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए भी पूरी जान लगाएंगे. विराट कोहली ने अपने हाथों से बुमराह को टेस्ट कैप दी.

केपटाउन टेस्ट के लिए दोनों टीमें

टीम इंडिया: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

टीम साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, ए मरक्रम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डुप्लेसी, क्विंटन डी कॉक, फिलेंडर, महाराज, डेल स्टेन, कगिसो रबादा, मोर्ने मोर्कल

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया

भारत ने पिछली 9 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है. भारत ने 2015 से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. लेकिन, भारत सउथ अफ्रीका में 1992 से एक भी सीरीज नहीं जीता है. उसने इस दौरान चार सीरीज गंवाई हैं और एक सीरीज ड्रॉ खेली है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2010-11 में सीरीज ड्रॉ की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोहली और पुजारा से बेहतरीन पारी की उम्मीद

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा चल रहे हैं अच्छे फॉर्म में(फोटो: Twitter)

बल्लेबाजी में भारत का दारोमदार चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के ऊपर सबसे ज्यादा होगा. इन दोनों ने 2017 में काफी रन बनाए हैं. पुजारा बीते साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे और कोहली चौथे स्थान पर रहे हैं.

कोहली और पुजारा के अलावा टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, लोकेश राहुल और मुरली विजय तीनों फॉर्म में है.

आक्रामक गेंदबाजी

भारत को इस दौरे पर सबसे ज्यादा उम्मीदें अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से हैं. उसके पास मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वनडे में अपना जलावा बिखेरने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

अपने घर में हावी साउथ अफ्रीका

टेस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका अपने घर में हर लिहाज से हावी है, लेकिन वो जानती है कि टीम इंडिया बेहद मजबूत मानसिकता और बेहतरीन संतुलन के साथ उसे चुनौती देने आई है.

मेजबानों की बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला के इर्द गिर्द है. क्विंटन डी कॉक भी उसके लिए अहम योगदान दे सकते हैं. गेंदबाजी में वह डेल स्टेन, क्रिस मौरिस की वापसी से मजबूत हुई है. इन दोनों के अलावा उसके पास वार्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा जैसे घातक गेंदबाज हैं, जो भारत को परेशानी में डाल सकते हैं.

ये भी देखें- द. अफ्रीका पर जीत का इरादा लेकिन 25 साल की कहानी ये है

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2018,09:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT