advertisement
26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहले टेस्ट के साथ भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (India Tour Of South Africa) शुरू हो जाएगा. भारत अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाया है और पहली ट्रॉफी लेने का इंतजार अभी भी कायम है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
लेकिन भारत के सामने ऐसी 5 संभावित चुनौतियां हैं, जिससे इस दौरे पर भारत की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लेकर चिंता में हैं. कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी भी लेकिन तीनों ही बल्लेबाज लंबे समय से अपना फॉर्म तलाश रहे हैं.
अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर भी इन खिलाड़ियों का ऐसा ही प्रदर्शन रहता है तो भारत के लिए इस देश में पहला टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और लंबा खिंच सकता है.
साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले BCCI ने विराट कोहली से अचानक वनडे की कप्तानी छीन ली और रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया है. विराट जैसे बड़े कप्तान से अचानक कप्तानी छीनने के BCCI के तरीके को लेकर जमकर सवाल उठे.
विराट खुद भी विवादों में उलझे रहे, अब विराट कोहली की कप्तानी में भारत को टेस्ट सीरीज खेलना है. ऐसे में कप्तान को सबकुछ भुलाकर टीम के और खुद के प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा.
भारतीय टीम के लिए एक और चुनौती साउथ अफ्रीका में मौसम है, जहां इन दिनों खूब बारिश हो रही हैं. बात करें पहले टेस्ट की जो सेंचुरियन में खेला जाना है वहां पहले 2 दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है.
सेंचुरियन के मैदान पर जो पिच तैयार की गई है उस पर घास मौजूद है. इससे सीधे तौर पर भारत के स्पिन गेंदबाजों को मुश्किल हो सकती है. BCCI ने एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है जिसमें श्रैयस अय्यर बता रहे हैं कि पिच पर घास मौजूद है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और मिलकर फैसला किया है कि दुनिया भर में बढ़ते हुए COVID-19 मामलों और स्थानीय स्तर पर चौथी लहर के कारण भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फैंस को मैदान में एंट्री नहीं दी जाएगी. साउथ अफ्रीका उन देशों में से है जहां कोरोना के ऑमिक्रॉन वेकिएंट के शुरुआती मामले सामने आए हैं.
भारतीय टीम को भारत में दर्शकों से खचा-खच भरे स्टेडियम्स में खेलने की आदत है. संभव है कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में इस माहौल की कमी खले.
भारतीय टीम के ऊपर अब तक साउथ अफ्रीका में सीरीज न जीत पाने के मनोवैज्ञानिक दबाव भी होगा. साउथ अफ्रीका के साथ लंबे क्रिकेट इतिहास के बावजूद भारत अब तक एक भी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में नहीं जीत पाया.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जो फॉर्म में थे वो चोट के चलते सीरीज से ही बाहर हैं. इससे भी भारत को खिलाड़ियों की चोट को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)