advertisement
देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस को विश्व कप में भारत के पहले मैच का नतीजा जानने के लिए भले ही इंतजार थोड़ा ज्यादा करना पड़ा. ये देरी इसलिए हुई क्योंकि भारतीय टीम किसी तरह का ‘रिस्क’ नहीं लेना चाहती थी. वरना सच्चाई ये है कि इस मैच में आधे रास्ते पर ही भारत की जीत पक्की हो गई थी.
भारतीय टीम के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे 228 रनों का लक्ष्य किसी अप्रत्याशित मैच में ही हार के नतीजे में बदल सकता है. इस छोटे लक्ष्य के लिए भारतीय बल्लेबाजों को ना तो किसी जोखिम को लेने की जरूरत थी ना ही उन्होंने जोखिम लिया.
शिखर धवन और विराट कोहली जरूर जल्दी आउट हो गए लेकिन उसके बाद उपकप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और धोनी ने संभलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. रही सही कसर हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी. रोहित शर्मा ने शानदार शतक भी लगाया.
इसी रणनीति के साथ गेंदबाजी की बदौलत युजवेंद्र चहल को 10 ओवर में 51 रन पर 4 विकेट मिले. वर्ल्ड कप के पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के मामले में वो दूसरे नंबर पर आ गए. मोहम्मद शमी पहले पायदान पर हैं. ये रिकॉर्ड देखिए-
युजवेंद्र चहल के जोड़ीदार कुलदीप यादव को विकेट तो 1 ही मिला, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोके रखने का काम बखूबी किया. कुलदीप यादव ने जेपी डुमिनी का अहम विकेट लिया.
पिछले दो साल में विराट कोहली के बाद जिन भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है उसमें जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में दिखा दिया कि वो दुनिया के नंबर एक गेंदबाज क्यों हैं.
डि कॉक के विकेट के लिए विराट कोहली को भी ‘क्रेडिट’ मिलना चाहिए क्योंकि ‘फील्ड प्लेसमेंट’ उन्होंने ही किया था. भुवनेश्वर कुमार ने भी जसप्रीत बुमराह का साथ अच्छी तरह दिया. उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन देकर 2 विकेट लिए. भुवी की गेंदबाजी में ‘स्लोवर’ गेंदों की ‘वेराइटी’ देखने को मिली.
आखिर में बात पांचवें गेंदबाज की. विराट कोहली के लिए इस विश्व कप में यही सबसे ज्यादा फायदे की बात है. उनके पास हार्दिक पांड्या हैं. जो अगर अपने कोटे के दस ओवर ना भी फेंके तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है, क्योंकि उनके कोटे के बचे हुए ओवरों को फेंकने के लिए कोई ना कोई और गेंदबाज प्लेइंग 11 में जरूर होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो गेंदबाज थे केदार जाधव. जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. यानि हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को मिलाकर जो 10 ओवर फेंके गए, उसमें 47 रन ही बने. ये प्लान पूरे वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)