advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने अपने सफर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ की. साउथैंप्टन में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बैटिंग का फैसला किया. डु प्लेसी का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पहले 6 ओवरों में ही दोनों ओपनर आउट हो गए.
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत के जिम्मेदार रहे जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने हाशि अलमा और क्विंटन डि कॉक को लगातार ओवरों में आउट किया.
साउथैंप्टन में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी. पहले 10 ओवरों में दोनों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. खासतौर पर बुमराह ज्यादा असरदार दिखे. बुमराह ने स्पीड, बाउंस और स्विंग का पूरा इस्तेमाल किया.
बुमराह और भुवनेश्वर की सधी हुई गेंदबाजी के कारण अफ्रीकी बल्लेबाज पहले 10 ओवरों में सिर्फ 34 रन ही बना सके.
बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी पर फैंस ने ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन दिए और अफ्रीकी टीम का मजाक भी उड़ाया.
दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में बेहतरीन शुरुआत की. इतना ही नहीं ये टीम इंडिया के लिए बुमराह का 50वां वनडे मैच भी है. बुमराह अभी तक वनडे में 87 विकेट ले चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)