INDvsSA: बुमराह-चहल के विकेट से रोहित के शतक तक, देखिए Highlights

भारत ने वर्ल्ड कप में दूसरी बार साउथ अफ्रीका को हराया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच जीत लिया
i
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच जीत लिया
(फोटोः AP)

advertisement

टीम इंडिया ने साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप का अपना पहला ही मैच जीत लिया. भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी और रोहित शर्मा के 23वें शतक की खास भूमिका रही.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 227 रन ही बना सकी. भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जसप्रीत बुमराह ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 6 ओवर के भीतर ही दोनों ओपनर्स हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक को आउट कर दिया.

इसके बाद फाफ डु प्लेसी और रासी वैन डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. इसी वक्त 20वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने दोनों को आउट कर साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया.

158 रन तक साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए. इसके बाद ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टीम को संभाला. दोनों ने आठवें विकेट के लिए लगभग 10 ओवरों में 66 रन की पार्टनरशिप कर साउथ अफ्रीका को 227 तक पहुंचाया. मौरिस ने 42 और रबाडा ने31 रन बनाए.

भारत के लिए युजवेंद्र ने 4, बुमराह-भुवी ने 2-2 और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.

भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. शिखर धवन को रबाडा ने सिर्फ 6 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान कोहली ने सेटल होने के लिए काफी वक्त लिया, लेकिन फेहलुकवायो की गेंद पर डि कॉक ने शानदार कैच लेकर उनको 18 रन पर चलता किया.

रोहित शर्मा एक ओर पर टिके रहे और संभल कर खेलते रहे. उन्होंने पहले केएल राहुल के साथ 85 रन और फिर धोनी के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की.

इस बीच रोहित ने अपने करियर का 23वां शतक भी जमाया. इसके साथ ही वो सौरव गांगुली के 22 शतकों से आगे निकल गए. भारत के लिए उनसे आगे अब कोहली (41) और सचिन (49) ही हैं.

रोहित 122 रन बनाकर आखिर तक टिके रहे. धोनी ने 34 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए.

भारत का अगला मैच 9 जून को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2019,02:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT