advertisement
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने 26 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क में सीरीज बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शनिवार,18 दिसंबर को सेंचुरियन में अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंस को भारत के प्रेक्टिस सेशन की एक झलक दिखाने के लिए कई तस्वीरें शोयर कीं. तस्वीरों के साथ BCCI ने लिखा,
तस्वीरों में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, इस सीरीज के उपकप्तान केएल राहुल (रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं), सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अन्य को मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर मौजूद थे.
बासीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भी जारी किया जिसमें खासतौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्याास करते नजर आ रहे हैं. अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने गेंदबादी में अपने लय को चेक किया तो बल्लेबजी में के एल राहुल और विराट कोहली के बैट पर भी गेंद शानदार तरीके से आ रही थी. आईए हम आपको दिखाते हैं वो वीडियो जो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है.
भारतीय टीम में रोहित और रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा, रहाणे और कप्तान कोहली भी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने दिखाया है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले दो दौरे में कि वे शानदार वापसी करके साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर सकते हैं.
रिकॉर्ड भारत के पक्ष में नहीं है. उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट भी नहीं जीती है, लेकिन भारत के गेंदबाजी आक्रमण, उनके हालिया विदेशी रिकॉर्ड और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम को देखते हुए, कई लोगों का मानना है कि ये भारत के लिए अपनी पहली सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है. भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)