Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India vs South Africa 1st T-20: भारत में 4 मैच- 3 पर SA का कब्जा, कौन कहां भारी?

India vs South Africa 1st T-20: भारत में 4 मैच- 3 पर SA का कब्जा, कौन कहां भारी?

भारतीय मैदानों में साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है. वहीं ओवरऑल मुकाबलों में टीम इंडिया आगे है.

द क्विंट
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SA 1st T-20: भारत और अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी, अब तक ऐसा है रिकॉर्ड्स</p></div>
i

IND vs SA 1st T-20: भारत और अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी, अब तक ऐसा है रिकॉर्ड्स

(फोटो:क्विंट)

advertisement

IND VS SA T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की नजर लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी. वहीं साउथ अफ्रीका टीम की कोशिश विजय रथ पर सवार भारतीय टीम को रोकने की होगी. आज के मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है.

भारत में SA का दमदार रिकॉर्ड

T-20 मुकाबलों में मेहमान टीम का भारतीय मैदानों में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में अफ्रीकी टीम ने 3 में जीत हासिल की है. वहीं भारतीय टीम मात्र एक मैच ही जीत सकी है.

भारत में IND vs SA टी-20

(फोटो:क्विंट)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को घर में जो इकलौती जीत मिली है, वह साल 2019 में मोहाली में हुए मैच में मिली थी. इस मैच में विराट कोहली ने 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

ओवरऑल मुकाबलों में भारत आगे

अगर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ओवरऑल टी-20 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी है. अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं साउथ अफ्रीका को मात्र 6 मैच ही जीत सकी है.

भारत और SA के बीच टी-20

(फोटो:क्विंट)

भारत के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौक

ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया के पास T-20 में लगातार 13वीं जीत दर्ज करने का मौका है. टीम इंडिया ने अपने पिछले 12 T-20 मैच में जीत ही हासिल की है. इसमें टी-20 वर्ल्डकप के आखिर में मिली तीन जीत और उसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत शामिल है.

टीम इंडिया के लिए राह आसान नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की राह आसान नहीं दिख रही है. एक तरफ टीम से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत के लिए प्लेइंग 11 चुनना बड़ी चुनौती है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पूरे स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT