IND vs SA T20 Live Telecast: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पांच मैचों के T-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. करीब ढाई महीने बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. भारत की नजर लगातार 13वां मुकाबला जीतने पर रहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर की उम्मीद है. टीम इंडिया की कमान विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है. वहीं साउथ अफ्रीका टीम की अगुवाई तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे.
लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपके पास न तो हॉटस्टार है न ही आपके टीवी में स्टार स्पोर्ट्स आता है, तो फ्री में ये मैच कैसे देखें? हम आपके लिए ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं.
कब और कहां मैच खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच T-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
भारतीय समयानुसार टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. फैंस Star Sports 1, Star Sports HD 1, Star Sports 3 और Star Sports HD 3 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
क्रिकेट फैंस भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar app पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी. बिना सब्सक्रिप्शन के मैच नहीं देख पाएंगे.
कैसे देखें फ्री में मैच?
अगर आपके पास न तो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है और न ही टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का चैनल आता है तो भी निराश होने की जरुरत नहीं है. इसके बिना भी आप फ्री में मैच देख सकते हैं. आपके पास बस एयरटेल या जियो की सिम होना चाहिए. आप अपने स्मार्टफोन पर एयरटेल टीवी या जियो टीवी डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते हैं.
संभावित प्लेइंग 11
भारत: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)