advertisement
भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. हालांकि बारिश का पानी पिच पर पहुंचने गया और उसे वक्त पर सुखाया नहीं जा सका. आखिर मैच को रद्द करने का फैसला किया गया.
अब सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों को बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे.
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला मंगलवार यानी 7 जनवरी 2020 को खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा और 7 बजे से पहली पारी का लाइव प्रसारण शुरू होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच को टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी (अंग्रेजी भाषा में) और स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार्स स्पोर्ट्स 3 एचडी (हिंदी भाषा) में लाइव प्रसारित किया जाएगा.
भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच का ऑनलाइन लाइव प्रसारण Hotstar पर किया जाएगा. आप Hotstar ऐप को मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)