advertisement
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इससे पहले गुवाहाटी में भी विराट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनी थी, लेकिन बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था.
गुवाहाटी टी20 के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन को ही इस मैच में भी बरकरार रखा गया है. वहीं श्रीलंका ने भी कोई बदलाव नहीं किया है.
इस मैच के साथ आखिरकार शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के बाद मैदान में वापसी करेंगे. गुवाहाटी मैच में दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह तो मिली थी लेकिन मैच रद्द होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाया.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजापक्षा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, वानिंडु हसारंगा, लाहिरु कुमारा, दासुन शनाका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)