Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SL, 2nd T20: इंदौर में भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

IND vs SL, 2nd T20: इंदौर में भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

इंदौर में इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच खेला जा चुका है, जिसे भारत ने जीता था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
Indis vs Sri Lanka 2nd T20I: 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है
i
Indis vs Sri Lanka 2nd T20I: 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है
(फोटोः BCCI)

advertisement

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

इससे पहले गुवाहाटी में भी विराट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनी थी, लेकिन बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था.

गुवाहाटी टी20 के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन को ही इस मैच में भी बरकरार रखा गया है. वहीं श्रीलंका ने भी कोई बदलाव नहीं किया है.

इस मैच के साथ आखिरकार शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के बाद मैदान में वापसी करेंगे. गुवाहाटी मैच में दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह तो मिली थी लेकिन मैच रद्द होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाया.

इंदौर के मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया है जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था. उस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी. तब रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था.

IND vs SL: प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजापक्षा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, वानिंडु हसारंगा, लाहिरु कुमारा, दासुन शनाका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2020,06:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT