advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की ऐतिहासिक पारी की मदद से श्रीलंका को आखिरी लीग मैच में 7 विकेट से हरा दिया. हेडिंग्ले में हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपना पांचवा शतक लगाया, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज का नया रिकॉर्ड है. भारत ने सिर्फ 43.3 ओवरों में 265 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया, जो वनडे में उनके करियर का दूसरा शतक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत के खिलाफ अपने आकिरी मैच में भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड कप करियर खत्म हो गया. मलिंगा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर रहे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया. इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 14 प्वाइंट्स के साथ भारत के बाद दूसरे नंबर पर रहेगा. इसका मतलब भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर में भिड़ेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया और उसके चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड का मुकाबला 11 जुलाई को बर्मिंघम में होगा.
वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका औऱ ऑस्ट्रेलिाय आमने-सामने हैं. साउथ अप्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए. उसके लिए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए.
वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी शतक जड़ दिया है. ये वॉर्नर का इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है. वॉर्नर ने भी 600 से ज्यादा रन इस वर्ल्ड कप में पूरे कर लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा ने न सिर्फ अपना पांचवा वर्ल्ड कप शतक लगाया बल्कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
इसुरु उदाना की गेंद पर थर्डमैन पर हार्दिक पांड्या ने एक रन लेकर भारत को जीत दिलाई.
42वें ओवर की आखिरी गेंद पर इसुरु उदाना ने ऋषभ पंत को 4 रन पर आउट कर दिया. LBW ी अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया था, लेकिन श्रीलंका ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया.
मलिंगा ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में पहला विकेट ले ही लिया. मलिंगा ने राहुल को 111 रन पर आउट कर दिया. भारत का स्कोर- 244/2
राहुल ने 109 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है. ये राहुल के वनडे करियर का दूसरा शतक है, जबकि वर्ल्ड कप में पहला शतक है. इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले तीनों ही बल्लेबाज ओपनर हैं.
आखिर श्रीलंका को पहला विकेट मिल ही गया. अपना रिकॉर्ड पांचवा वर्ल्ड कप शतक लगाकर रोहित शर्मा आउट हो गए.
30.1 ओवर के बाद स्कोर- 189/1
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने कुमार संगाकारा का 4 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अफने रिकॉर्ड 5वें शतक से सिर्फ 3 रन दूर हैं.
केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और एक आसान जीत की ओर टीम बढ़ रही है. रोहित शर्मा के 80 रन पूरे हो गए हैं. वो अपने पांचवे शतक से सिर्फ कुछ ही रन दूर हैं.
रोहित और राहुल की इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई है.
रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन के 606 रनों को पीछे छोड़ दिया है और अब वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने पहले ही इस वर्ल्ड कप में खई रिकॉर्ड बना दिए हैं, लेकिन अब वो वर्ल्ड कप के सबसे बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. क्या है वो खास रिकॉर्ड, पढ़िए यहां.
रोहित ने करियर का 43वां अर्धशतक पूरा कर लिया. रोहित ने एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
रोहित शर्मा ने इसुरु उदाना की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर ऊंचा शॉट खेला और इस दौरान उनका एख हाथ से बल्ला छूट गया. गेंद फिर भी आसानी से 4 रन के लिए चली गई.
13 ओवर के बाद स्कोर- 77/0
11वें ओवर में भी रोहित ने एक खूबसूरत कवर ड्राइव लगाते हुए 4 रन निकाल लिए. इश ओवर में 6 रन आए. स्कोर- 65/0
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने खूबसूरती से अपर कट खेलकर गेंद विकेटकीपर के ऊपर से निकाल दी और गेंद बाउंड्री के पार 4 रन के लिए चली गई.
रोहित और राहुल ने सिर्फ 7 ओवरों में टीम के 51 रन बना लिए हैं. रोहित 29 रन और राहुल 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
रोहित शर्मा ने मलिंगा के ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार चौके जड़ दिए. इस ओवर में 11 रन बनाए. 5 ओवर के बाद स्कोर- 39/0
केएल राहुल ने मलिंगा के ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए. पहला चौका एक शानदार कवर ड्राइव से आया, जबकि दूसरा चौका मलिंगा की स्पीड का इस्तेमाल करते हुए गली और प्वाइंट के बीच से थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गाइड कर दिया.
रोहित शर्मा ने भी आखिरी गेंद पर बेहतरीन टाइमिंग के जरिए ऑन ड्राइव कर चार रन बटोरे.
3 ओवर के बाद स्कोर- 27/0
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दूसरे ओवर में 2 चौके जड़ दिए और भारत को अच्छी शुरुआत दी है.
भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में श्रीलंका ने 7 रन निकाले और 1 विकेट खोया. 12वें ओवर में 55 पर 4 विकेट खोने वाली श्रीलंकाई टीम ने 38.2 ओवरों में 209 रन जोड़े और सिर्फ 3 विकेट और गंवाए.
श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए जबकि लाहिरू थिरिमन्ने ने 53 रन बनाए.
जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि भुवी, पांड्या, कुलदीप और जडेजा को एक-एक विकेट मिले.
50वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर की गेंद पर थिसारा परेरा आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग ऑन से भागकर आते हुए शानदार कैच लिया. परेरा ने सिर्फ 2 रन बनाए. स्कोर- 260/7
12वें ओवर से भारत की राह का रोड़ा बने हुए एंजेलो मैथ्यूज आखिरकार आउट हो ही गए. एक बार फिर ये सफलता दिलाई जसप्रीत बुमराह ने. इस मैच में ये उनका तीसरा विकेट हैं. मैथ्यूज ने 113 रन बनाए.
48 ओवर पूरे हो चुके हैं और श्रीलंका ने सम्मानजनक स्कोर पा लिया है. टीम 250 के पार जा चुकी है और मैथ्यूज अभी भी 113 रन बनाकर टिके हुए हैं.
48ओवर के बाद स्कोर- 252/5
46वें ओवर में 7 रन आए और श्रीलंका ने 240 रन पूरे कर लिए हैं. क्रीज पर अभी भी मैथ्यूज टिके हुए हैं, जबकि उनका साथ देने के लिए दूसरी ओर से धनंजय डि सिल्वा हैं.
मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया. मैथ्यूज ने115 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं.
40वें ओवर में मैथ्यूज ने 7 रन निकाले और इसके साथ ही श्रीलंका के 200 रन भी पूरे हो गए. मैथ्यूज के 85 रन हो गए हैं और वो अपने तीसरे वनडे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
31-40 ओवर में श्रीलंका ने 73 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट खोया.
मैथ्यूज ने जडेजा के आखिरी ओवर में पहले एक छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर थर्डमैन की ओर एक चौका भी जड़ दिया. अपने 10 ओवर में जडेजा ने 40 रन दिए और एक विकेट लिया.
39 ओवर के बाद स्कोर- 193/5
कुलदीप यादव ने भारत को छठी सफलता दिलवाई. लाहिरू थिरिमन्ने ने कुलदीप के स्पिन के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद प्वाइंट की ओर चली गई जहां जडेजा ने आसान कैच लिया.
थिरिमन्ने ने 53 रन बनाए और मैथ्यूज के साथ 124 रन जोड़े.
मैथ्यूज ने जडेजा की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से गेंद को हवा में मारा, लेकिन वहां पर दौड़कर आते हुए भुवनेश्वर के हाथ से गेंद फिसल गई और मैथ्यूज को जीवनदान मिल गया. मैथ्यूज उस वक्त 61 रन पर थे.
ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज ने स्ट्रेट बाउंड्री पर खूबसूरत छक्का जड़ा.
थिरिमन्ने ने 63 गेंद पर अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया. दोनों की पार्टनरशिप भी 100 के पार हो गई है. दोनों ने 113 रन की साझेदारी कर ली है.
मैथ्यूज ने करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया है. मैथ्यूज ने थिरिमन्ने के साथ मिलकर लड़खड़ाती पारी को संभाला और अपना 76 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों के बीच 89 रन की साझेदारी भी हो गई है. थिरिमन्ने भी 39 रन बना चुके हैं.
33 ओवर के बाद स्कोर- 144/4
इस वर्ल्ड कप में पिछली बार जब श्रीलंका की टीम इस मैदान पर उतरी थी, तो उसने सबको चौंका दिया था. सिर्फ 232 रन बनाकर भी उसने खिताब की दावेदार इंग्लैंड को हरा दिया था. उस मैच के हीरो तो लसिथ मलिंगा थे, लेकिन श्रीलंका को खराब स्थिति से निकालकर उस स्कोर तक पहुंचाने का काम एंजेलो मैथ्यूज ने किया था. मैथ्यूज 85 रन बनाकर आखिर तक टिके हुए थे.
आज भी सिचुएशन वही है. श्रीलंका की खराब शुरुआत के बाद फिर से मैथ्यूज ने मोर्चा संभाला है.
मैथ्यूज और थिरिमन्ने की पार्टनरशिप 71 रन की हो गई है. मैथ्यूज अपने अर्धशतक के करीब हैं. फिलहाल 41 रन पर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान सबकी नजरों में आई और सबके बीच हिट हो चुकी टीम इंडिया की 87 साल की फैन चारुलता पटेल एक बार फिर मैच देखने हेडिंग्ले पहुंची हैं.
कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच के अंत में उनसे मुलाकात की थी और हर मैच में टिकट का वादा किया था. कप्तान कोहली ने अपना वादा निभाया और साथ में एक चिट्ठी भी भेजी.
श्रीलंका की पारी के 25 ओवर पूरे हो गए हैं और टीम ने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं. फिलहाल कुलदीप और जडेजा ने दोनों ओर से श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधा हुआ है.
लाहिरू थिरिमन्ने और एंजेलो मैथ्यूज ने लगातार झटकों के बाद श्रीलंका को संभाला है. दोनों ने धीरे-धीरे 31 रन जोड़ लिए हैं. मैथ्यूज 19 और थिरिमन्ने 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या की शॉर्ट गेंद पर अविष्का फर्नांडो जल्दी फैसला नहीं ले सके और आखिरी मौके पर गेंद को स्लिप के ऊपर से मारने की कोशिश की. गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई धोनी के पास गई. धोनी ने एक और अच्छा कैच लपका. फर्नांडो ने 20 रन बनाए.
स्कोर- 55/4
रविंद्र जडेजा ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया. कुसल मेंडिस ने आगे निकलकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन मिस कर गए और धोनी ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की. कुसल मेंडिस ने सिर्फ 3 रन बनाए.
श्रीलंका ने पहले पावर प्ले में कुछ बड़े शॉट्स लगाए और अच्छी बाउंड्री बटोरीं, लेकिन बुमराह ने दोनों ओपनरों को आउट कर श्रीलंका की शुरुआत को खराब किया.
पहले 10 ओवर में स्कोर- 52/2
बुमराह ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया, लेकिन इसका असर अविष्का फर्नांडो पर नहीं दिखा. उन्होंने बुमराह के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए.
8 ओवर के बाद स्कोर- 49/2
बाएं हाथ के कुसल परेरा के लिए गुड लेंथ गेंद पिच पर पड़कर तेजी से अंदर आई और भीतरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां धोनी ने अच्छा कैच लपका. बुमराह का ये दूसरा विकेट है. परेरा ने 18 रन बनाए.
स्कोर- 40/2
बुमराह की अंदर आती गेंद को फर्नांडो खेलने में नाकाम रहे और गेंद उनके थाई पैड में टकराई. भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. फर्नांडो ने DRS लिया. री-प्ले में दिखा कि गेंद महज 2 सेंटीमीटर के फर्क से स्टंप्स पर टकराने से बच गई. फर्नांडो को जीवनदान मिल गया. अगली ही गेंद पर फर्नांडो ने खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 5 रन निकले.
6 ओवर के बाद स्कोर- 33/1
बुमराह का एक और अच्छा ओवर निकला. लगातार डॉट बॉल के कारण श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने दबाव में थे. आखिरकार बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश में बल्ले का किनारा लगा और गेंद आसानी से धोनी के ग्लव्स में चली गई. बुमराह नेलगातार दूसरा मेडन ओवर निकाला.
भुवनेश्वर का दूसरा ओवर अच्छा नहीं गुजरा. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने लगातार 2 चौके भुवी पर जड़े. इस ओवर में 12 रन आए.
3 ओवर के बाद स्कोर- 17/0
बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कई बार गेंद बल्ले के बेहद पास से गुजरी. बुमराह का पहला ओवर मेडन निकला.
2 ओवर के बाद स्कोर- 5/0
कुसल परेरा ने मैच की पहली गेंद पर भुवनेश्वर को बाउंड्री के पार भेज दिया. हालांकि अगली 5 गेंदों पर सिर्फ 1 रन आया. पहले ओवर में स्कोर- 5/0
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, के रचिथा.
युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. उनकी जगह कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है.
टीम इंडिया- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
लीग ग्रुप के आखिरी मैच में विराट कोहली टॉस हार गए. श्रीलंका की टीम हेडिंग्ले में पहले बैटिंग के लिए उतरेगी.
श्रीलंका से रहना संभल के
श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा, क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है. इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है. इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी.
ये भी पढ़ें : जिन्होंने कभी दिया था साथ,इस वर्ल्ड कप में धोनी उनका चुका रहे कर्ज
अबतक आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी रहा है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में भारत को चार बार हराया है, जबकि तीन बार उसे भारत से हार मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच रद्द हुआ है.
भारत के लिए यह मैच अपनी गलतियों को सुधारने वाला मैच है जो बीते दो-तीन मैचों में देखने को मिली हैं. नंबर-4 की समस्या अभी भी बरकरार है. युवा ऋषभ पंत ने यहां कदम रखने के बाद ज्यादा प्रभावित नहीं किया. लेकिन अगर कायदे से देखा जाए तो पंत ने सिर्फ दो मैच ही इस नंबर पर खेले हैं.
मिडिल ऑर्डर की चिंता भी भारत के लिए बड़ी है. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अगर विफल होते हैं तो टीम का संभलना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें : नाइंसाफी पर नाइंसाफी, अंबाती रायडू संन्यास न लेते तो क्या करते?
गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है. पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक की जगह पर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में मौका दिया जा सकता है.
विजय शंकर की जगह पर टीम में मयंक अग्रवाल को शमिल किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ मयंक वनडे डेब्यू कर पाते हैं या नहीं यह देखना होगा. गेंदबाजी में अगर वैसे देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अच्छा कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावित किया है. पिछले मैच में कुलदीप नहीं खेले थे वह दोबारा टीम में शामिल किए जा सकते हैं इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.