ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से रोहित शर्मा बस थोड़ी दूर

सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित के पास कम से कम 2 मैच खेलने का मौका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 130 रन (2-3 मैच) दूर हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित ने अब तक सात पारियों में 544 रन बना लिए हैं, जो इस टूर्नामेंट का टॉप स्कोर है. अब उन्हें एक टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 130 रन चाहिए. ये रिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित के पास अभी कम से कम 2 मैच खेलने का मौका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वर्ल्ड कप में भारत को कम से कम दो मैच खेलने हैं. एक 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ और दूसरा सेमीफाइनल में 9 या 11 जुलाई को. इसके बाद अगर सेमीफाइल में भारत जीत जाता है, तो 14 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच में भी खेलने का मौका मिलेगा.

देखिए इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए हर मैच में रोहित का स्कोर-

  • 5 जून (बनाम साउथ अफ्रीका)- 122* रन
  • 9 जून (बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 57 रन
  • 13 जून (बनाम न्यूजीलैंड)- मैच रद्द
  • 16 जून (बनाम पाकिस्तान)- 140 रन
  • 22 जून (बनाम अफगानिस्तान)- 1 रन
  • 27 जून (बनाम वेस्टइंडीज)- 18 रन
  • 30 जून (बनाम इंग्लैंड)- 102 रन
  • 2 जुलाई (बनाम बांग्लादेश)- 104 रन

सचिन तेंदुलकर रह जाएंगे पीछे?

अगर रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 130 रन और बनाकर कुल 674 का स्कोर बना लेते हैं, तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पीछे रह जाएंगे. क्योंकि अभी वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम ही है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.

0

शतकों के मामले में रोहित सबसे बड़े खिलाड़ी

सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित के पास कम से कम 2 मैच खेलने का मौका है
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अब तक 544 रन बना लिए हैं
(फोटो: AP)

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ रन बनाने के मामले में ही नहीं, बल्कि इस टूर्नामेंट में चार शतक लगाकर सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक किसी भारतीय ने एक टूर्नामेंट में चार शतक नहीं लगाए हैं. हालांकि, उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे.

अगर रोहित शर्मा बचे हुए मैचों में एक शतक और लगा देते हैं, तो वो वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×