advertisement
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Today’s Match Live Updates in Hindi: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है. 51 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए केवल 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. यहां मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से कहर ढाह दिया. सिराज ने जहां 6 विकेट लिए वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके. श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन पर सिमट गयी यानी भारत के सामने केवल 51 रन का लक्ष्य था.
एशिया कप-2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा. भारत को सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. एक तरफ भारतीय टीम 5 साल बाद एशिया कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. तो दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन अपना खिताब बरकरार रखना चाहेगी.
भारत: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (W), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (W), सदीरा समरविक्रमा, असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (C), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में मंगलवार, दोपहर को बारिश की 77 फीसदी संभावना है. वहीं 95% फीसदी संभावना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे.
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, पिच सूखी लग रही है. श्रीलंका जो भी टारगेट देगी, हम उसे हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गेंद के साथ आक्रामकता दिखाने का अच्छा मौका है. देखते हैं पिच किस तरह पेश आती है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका, जबकि एक मैच टाई रहा है.
वहीं दोनों टीमें 8 बार फाइनल में भिड़ चुकी हैं. जिसमें भारत को 5 और श्रीलंका को 3 बार जीत मिली है. ये 9वीं बार है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हैं.
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली है. कोलंबो में बूंदाबांदी की वजह से मैचे शुरू नहीं हो पाया है. मैदान के कवर से ढका गया है. बता दें कि श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
कोलंबो में बारिश ने शुरुआत में ही खलल डाल दिया. बारिश के चलते 40 मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ है.
भारत और श्रीलंका के बीच पहले ओवर में ही श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा को बिना खाता खोले वापस भेजा.
पहले ओवर में श्रीलंका ने 7 रन बनाए हैं. इस ओवर में उन्हें कुसल परेरा के रूप में बड़ा झटका लगा. उनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया.
दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज फेंकने आए. उनका ये ओवर मेडर रहा. उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया.
तीसरे ओवर से श्रीलंका को बस एक रन मिला. जसप्रीत बुमराह इस ओवर में काफी खतरनाक दिखे. उनकी गेंदें स्विंग हो रही हैं. बल्लेबाजों को उन्हें परेशानी में डाल रखा है.
सिर्फ 8 रन के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है.
मोहम्मद सिराज ने 4 गेंदों में 3 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. श्रीलंका ने सिर्फ 8 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.
मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से कहर ढाह दिया है. धनंजय डी सिल्वा केवल 4 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्होंने 6 गेंदों में 4 विकेट ले लिए हैं. श्रीलंका ने केवल 12 रन पर अपनी आधी बल्लेबाजी खो दी है, उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
मोहम्मद सिराज रुकने का नाम नहीं ले रहे और उन्होंने श्रीलंका पर कोई रहम नहीं दिखाया है. उन्होंने केवल 16 गेंद फेंककर पंजा खोल दिया है यानी अपना पांचवा विकेट ले लिया है. केवल 12 रन बनाकर श्रीलंका के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
पहले 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 31 रन है और उन्होंने महत्वपूर्ण 6 विकेट खो दिए हैं. पहले पावरप्ले में उनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही.
सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पाथुम निसांका का विकेट चटकाया, उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए. इसके बाद इसी ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर सदीरा और चरैथ असलांका का विकेट भी झटका. ये दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को भी 4 रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया.
सिराज ने एक और विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने 12वें ओवर में कुसल मेंडिस को 17 रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 39/7 है.
अब श्रीलंका को झटका दिया है हरफ़नमौका खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने. हार्दिक की गेंद पर डुनिथ वेललेज 8 रन बनाकर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. स्कोर- 40/8
हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया है. श्रीलंका ने केवल 50 रन पर 9 विकेट खो दिए हैं.
50 रन पर ही श्रीलंका ऑलआउट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)