ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2023 Final: भारत के पास 8वां खिताब जीतने का मौका, क्या है मौसम का हाल?

Asia Cup 2023 Final IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्या है वेदर कंडीशन और पिच रिपोर्ट?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) का फाइनल मुकाबला रविवार, 17 सितंबर को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. फाइनल मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे. फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. चलिए आपको बताते हैं कोलंबों का वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-श्रीलंका में किसका पलड़ा भारी?

टीम इंडिया के पास एशिया कप में पांच साल का खिताबी सूखा खत्म करने का मौका है. पिछली बार भारत ने साल 2018 में ट्रॉफी जीती थी. आज के मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 8वीं बार एशिया कप पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी.

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका, जबकि एक मैच टाई रहा है.

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 10-10 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं दोनों टीमें 8 बार फाइनल में भिड़ चुकी हैं. जिसमें भारत को 5 और श्रीलंका को 3 बार जीत मिली है. ये 9वीं बार है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी.

शुभमन, रोहित, विराट फॉर्म में

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ ही विराट कोहली फॉर्म में हैं. एशिया कप 2023 में भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं.

अगर गेंजबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट झटके थे. कुलदीप के 4 मैच में 9 विकेट हैं. वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल के लिए कोलंबो में बुलाया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.

सदीरा समरविक्रमा और मेंडिस फॉर्म में

श्रीलंका की ओर से एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन सदीरा समरविक्रमा के नाम है. वहीं कुसल मेंडिस और असलांका भी फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ने शानदार बैटिंग की थी.

अगर गेंदबाजों की बात करें तो मथीश पथिराना ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं फाइनल से पहले श्रीलंका को भी झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा इंजरी के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं. 

संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (W), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (W), सदीरा समरविक्रमा, असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (C), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

पिच रिपोर्ट

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें तो ये आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार रही है. बल्लेबाजों को भी इस पिच पर अच्छी मदद मिलती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

वेदर कंडीशन

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में मंगलवार को बारिश की 90 फीसदी संभावना है. इसके साथ ही आंधी तूफान की 54% संभावना है. वेबसाइट के मुताबिक, आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.

रविवार, 17 सितंबर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल ने एक रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×