India Vs Sri Lanka टी-20 मैच: ऑनलाइन कहां देखें?

पिछले मैच में हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत और श्रीलंका के बीच मैच
i
भारत और श्रीलंका के बीच मैच
(फोटो: Twitter)

advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज टी20 का चौथा मैच खेला जाएगा. 12 मार्च को होने वाले इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी और फाइनल की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहेगी. भारतीय टीम ने अभी तक सीरीज में दो मैच खेले हैं. पहले मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से हराया. इस वक्त टीम इंडिया पॉइ्टस टेबल में दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: शमी से पहले इन क्रिकेटरों का भी हो चुका है पत्नी के साथ विवाद

पिछले मैच में टीम इंडिया को हराने वाली श्रीलंका थोड़ी कॉन्फिडेंट होगी वहीं टीम इंडिया पुरानी गलतियों को यहां नहीं दोहराना चाहेगी.

India Vs Sri Lanka के बीच टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?

आर प्रेमदास स्टेडियम, कोलंबो

मैच कब खेला जाएगा

12 मार्च, सोमवार

India Vs Sri Lanka लाइव मैच कहां देखूं ?

लाइव टेलीकास्ट DSport (अंग्रेजी कमेंट्री) और हिंदी कमेंट्री रिश्ते सिनेप्लेक्स/HD में उपलब्ध होगी

यह भी पढ़ें: BCCI का खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट: जवाब कम हैं लेकिन सवाल ज्यादा!

India Vs Sri Lanka मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

लाइव स्टोर, रियल टाइम मैच अपडेट के लिए The Quint को फॉलो करें. ऑनलाइन एक्शन के लिए JioTV में भी लॉग इन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नेपाल: US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश, 30 यात्री बचाए गए

टी-20 के लिए भारत और श्रीलंका की टीम

श्रीलंका की टीम

दिनेश चांदीमल (कप्तान), सूरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसाल जनिथ परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामीरा, धनंजय डि सिल्वा।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) वाई एस चहल, शिखर धवन, डी जे हूडा, के डी कार्तिक, मुहम्मद सिराज, मनीष पांडेय, आर आर पंत, ए आर पटेल, के एल राहुल, सुरेश रैना, वी शंकर, एस एन ठाकुर, जे डी उनाडकत, डब्लू सुंदर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2018,04:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT