ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: श्रीलंका को भारत ने दिया 200 रनों का टारगेट, किशन ने बनाए 89 रन

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने भी 44 रन की पारी खेली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत श्रीलंका (India Sri lanka) के बीच पहले टी20 मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. अब श्रीलंका को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे. भारत की तरफ से ईशान किशन (Ishan kishan) ने शानदार 89 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 रन की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतरे थे. और दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी. अंतिम ओवरों में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 57 रन बनाए. जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 28 गेंदो का समना किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शानदार रही ओपनिंग

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शतकीय ओपनिंग साझेदारी निभाई. क्योंकि आज गायकवाड़ चोट के कारण नहीं खेल रहे थे. उसके बाद श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हालांकि शुरुआती 2 ओवर में भारतीय टीम ने मांत्र 12 रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

जडेजा की वापसी

चोट के कारण लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे रविंद्र जडेजा ने वापसी की और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भी आये लेकिन तब तक ओवर लगभग खत्म हो चुके थे. साथ ही ज्यादातर गेंदे भी श्रेयस अय्यर ने खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×