IND vs WI, 1st Test: रहाणे-कोहली की फिफ्टी, भारत को 260 रन की बढ़त

रहाणे और कोहली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रहाणे और कोहली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
i
रहाणे और कोहली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
(फोटोः AP)

advertisement

एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड मे चल रहे पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 260 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 185 रन बना लिए थे.

क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (53) और कप्तान विराट कोहली (51) जमे हुए हैं और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.

81 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

पहली पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन बनाने वाले रहाणे ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया. दूसरी तरफ पहली पारी में नाकाम रहे कोहली ने वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया और अपना 21वां अर्धशतक जड़ा.

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 104 रन जोड़ लिए हैं और भारत को बड़ी बढ़त की ओर ले जा रहे हैं.

इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 30 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16) का विकेट गंवा दिया.

केएल राहुल एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.(फोटोः AP)
हालांकि इसके बाद केएल राहुल (38) और चेतेश्वर पुजारा (25) ने 43 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन राहुल अच्छी शुरुआत को एकबार फिर बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. 73 के स्कोर दूसरे विकेट के रूप में राहुल आउट हुए. जबकि 81 के स्कोर पर पुजारा भी चलते बने.

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो और केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑल आउट

तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 222 रन पर समेट दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी दिन मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बचे हुए 2 विकेट लेकर पारी का अंत किया.

वेस्टइंडीज के लिए कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना सका. सबसे ज्यादा 48 रन रॉस्टन चेस ने बनाए. भारत के लिए दूसरे दिन 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा के अलावा शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 189 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान जेसन होल्डर ने 10 और मिग्यूएल कमिंस ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया.

शमी ने तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई(फोटोः ट्विटर/@BCCI)
दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. मेजबान टीम को नौंवा झटका होल्डर के रूप में 220 के स्कोर पर लगा. उन्होंने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए. इसके दो रन बाद ही कमिंस 45 गेंदों पर खाता खोले बिना 10वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.

होल्डर और कमिसं के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 14, जॉन कैम्पवेल ने 23, अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामर ब्रूक्स ने 11, डैरेन ब्रावो 18, रोस्टन चेज ने 48, शाई होप ने 24, शिमरोन हेटमेयर ने 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए.

भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2019,08:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT