advertisement
एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड मे चल रहे पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 260 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 185 रन बना लिए थे.
क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (53) और कप्तान विराट कोहली (51) जमे हुए हैं और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
81 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.
दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 104 रन जोड़ लिए हैं और भारत को बड़ी बढ़त की ओर ले जा रहे हैं.
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 30 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16) का विकेट गंवा दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो और केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है.
तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 222 रन पर समेट दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी दिन मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बचे हुए 2 विकेट लेकर पारी का अंत किया.
वेस्टइंडीज के लिए कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना सका. सबसे ज्यादा 48 रन रॉस्टन चेस ने बनाए. भारत के लिए दूसरे दिन 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा के अलावा शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 189 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान जेसन होल्डर ने 10 और मिग्यूएल कमिंस ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया.
होल्डर और कमिसं के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 14, जॉन कैम्पवेल ने 23, अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामर ब्रूक्स ने 11, डैरेन ब्रावो 18, रोस्टन चेज ने 48, शाई होप ने 24, शिमरोन हेटमेयर ने 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए.
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)