advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए भारत आएगी. बीसीसीआई ने इसके लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारत पहुंचेगी. उनका ये दौरा 11 नवंबर तक रहेगा.
इसके अलावा ये भी ऐलान किया गया है कि लखनऊ में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला छह नवंबर को इकाना स्टेडियम में खेला होगा.
6 दिन तक पहले असमंजस बना हुआ था कि ये मैच लखनऊ में होगा या कानपुर में, लेकिन अब सब फाइनल कर दिया गया है. लखनऊ का इकाना स्टेडियम 2016 में बना था. 50 हजार सीटों वाले इस स्टेडियम में अब तक 5 घरेलू मैच खेले जा चुके हैं - तीन रणजी ट्रॉफी और दो दिलीप ट्रॉफी के मैच.
भारत ने तो अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीस, देवेंद्र बिशू, क्रैग ब्राथवेट, रोस्टन चेज, शेन डावरिच, शेनन गेब्रियल, जहमर हेमिल्टन, शिमरन हेटमेयर, शाइ होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, किरेल पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)