Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, यहां देखिए

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, यहां देखिए

वेस्टइंडीज के साथ 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं मैच

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
i
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
(फोटो: BCCI)

advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए भारत आएगी. बीसीसीआई ने इसके लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारत पहुंचेगी. उनका ये दौरा 11 नवंबर तक रहेगा.

लखनऊ में पहली बार खेला जाएगा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट

इसके अलावा ये भी ऐलान किया गया है कि लखनऊ में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला छह नवंबर को इकाना स्टेडियम में खेला होगा.

6 दिन तक पहले असमंजस बना हुआ था कि ये मैच लखनऊ में होगा या कानपुर में, लेकिन अब सब फाइनल कर दिया गया है. लखनऊ का इकाना स्टेडियम 2016 में बना था. 50 हजार सीटों वाले इस स्टेडियम में अब तक 5 घरेलू मैच खेले जा चुके हैं - तीन रणजी ट्रॉफी और दो दिलीप ट्रॉफी के मैच.

इंडिया vs वेस्टइंडीज का पूरा शेड्यूल

Ind vs WI टेस्ट मैच

  • पहला टेस्ट: 4 से 8 अक्टूबर, राजकोट
  • दूसरा टेस्ट: 12 से 16 अक्टूबर, हैदराबाद

Ind vs WI वनडे मैच

  • पहला वनडे: 21 अक्टूबर, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे: 24 अक्टूबर, इंदौर
  • तीसरा वनडे: 27 अक्टूबर, पुणे
  • चौथा वनडे: 29 अक्टूबर, मुंबई
  • पांचवां वनडे: 1 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

Ind vs WI टी-20 मैच

  • पहला टी-20: 4 नवंबर, कोलकाता
  • दूसरा टी-20: 6 नवंबर, लखनऊ
  • तीसरा टी-20: 11 नवंबर, चेन्नई

भारत ने तो अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

वेस्टइंडीज टीम:

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीस, देवेंद्र बिशू, क्रैग ब्राथवेट, रोस्टन चेज, शेन डावरिच, शेनन गेब्रियल, जहमर हेमिल्टन, शिमरन हेटमेयर, शाइ होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, किरेल पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Sep 2018,02:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT