advertisement
भारत ने जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर सीरीज मे 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 210 रन पर समेट दिया.
इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. भारतीय टीम टेबल में टॉप पर है.
दूसरी पारी में भारत के लिए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए. ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला. मैच में एक शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले हनुमा विहारी मैन ऑफ द मैच बने.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने चौथे दिन पहले सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज ने लंच तक 4 विकेट के नुकसान परह 145 रन बना लिए थे. पहले सेशन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर 100 रन जोड़े.
हालांकि वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो को सिर में चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा. उनकी जगह पर वेस्टइंडीज ने जर्मेन ब्लैकवुड को टीम में शामिल किया है. कनकशन के कारण मैच से बाहर होने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
वेस्टइंडीज के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के अनुभवी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को जल्द ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
शामरह ब्रूक्स ने एक छोर संभाले रखा और रॉस्टन चेस के साथ मिलकर 42 रन जोड़ डाले. चेस हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 12 रन बनाकर जडेजा का शिकार बन गए.
चेस के बाद आए शिमरॉन हेटमायेर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. हेटमायेर सिर्फ 1 रन बनाकर ईशांत की गेंद पर आउट हुए.
यहां पर ब्रावो के बदले टीम में शामिल किए गए जर्मेन ब्लैकवुड ने ब्रूक्स के साथ अच्छी साझेदारी की. ब्लैकवुड ने आक्रामक बल्लेबाजी की और सिर्फ 42 गेंद में 33 रन बना डाले.
दोनों ने मिलकर लंच तक पांचवे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर डाली और टीम को संभाला. लंच तक ब्रूक्स 36 और ब्लैकवुड 33 रन बनाकर टिके हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)