Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुमराह की हैट्रिक से विहारी के शतक तक, दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड

बुमराह की हैट्रिक से विहारी के शतक तक, दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड

जेसन होल्डर ने भी वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
null
null

advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में हो रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड बने. रिकॉर्ड्स बुक में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया. एक तरफ जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक ने उन्हें ये कारनामा करने वाला तीसरा भारतीय गेंदबाज बनाया, वहीं विहारी ने भी अपने करियर का पहला शतक लगाया.

मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमट गई. भारत के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए. इसके साथ ही विहारी ने अपने छठे टेस्ट में पहला शतक जड़ दिया.

वहीं भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस बार बल्ले से कमाल दिखाया और पहली बार 50 का आंकड़ा पार किया.

वहीं मौजूदा वक्त में भारत के सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया और वेस्टइंडीज के सिर्फ 87 रन पर ही 7 विकेट उखाड़ दिए. इनमें से एक हैट्रिक भी शामिल है.

वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे और पारी में 5 विकेट झटके.

मैच के दूसरे दिन के आंकड़ों पर एक नजर-

जसप्रीत बुमराह

  • जसप्रीत बुमराह ने पहली बार अपने करियर में लगातार 2 पारियों में 5 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 7 रन पर 5 विकेट और जमैका टेस्ट की पहली पारी में 16 रन पर 6 विकेट लिए.

  • बुमराह में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा पांचवी बार किया है. इनमें से 2 वेस्टइंडीज के खिलाफ और एक-एक ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किये हैं.

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में (2001) और इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में (2005-06) हैट्रिक ली थी.

  • बुमराह कैरेबिया में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के जर्मेन लॉसन ने 2002-03 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इंग्लैंड के मैथ्यू होगार्ड ने 2003-04 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ली थी. दोनों ने ही ब्रिजटाउन में ये कारनामा किया था.

  • श्रीलंका के नुवन जोयसा के बाद बुमराह पहले ऐसे एशियाई गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर हैट्रिक ली है. जोयसा ने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे (1999-2000) में हैट्रिक ली थी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हनुमा विहारी-ईशांत शर्मा

  • हनुमा विहारी की 225 गेंद में 111 रन की पारी उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है और उनका पहला शतक भी है.

  • विहारी ने अपने करियर में पहली बार लगातार 2 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. विहारी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे जबकि इस टेस्ट की पहली पारी में 111 रन बनाए. इसके अलावा विहारी ने अपने पहले टेस्ट में ही इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन बनाए थे.

  • ईशांत शर्मा (57) ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन था जो उन्होंने जुलाई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

जेसन होल्डर

  • जेसन होल्डर ने जमैका के सबीना पार्क में लगातार 3 पारियों में 5 विकेट लिए हैं. इससे पहले 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में होल्डर ने 5/44 और 6/59 विकेट लिए थे.

  • होल्डर ने अपने करियर में छठी बार पारी में 5 विकेट लिए. इसमें से 2 भारत के खिलाफ हैं. इससे पहले होल्डर ने अक्टूबर 2018 में हैदराबाद टेस्ट में 5 विकेट लिए थे.

  • होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया. होल्डर ने सिर्फ 39 मैच में 1848 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर वेस्टइंडीज के लिए रिकॉर्ड बनाया. होल्डर ने महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स का 48 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT