Home Sports Cricket विंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज जीत, कटक में बने खास रिकॉर्ड्स
विंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज जीत, कटक में बने खास रिकॉर्ड्स
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस मैच के साथ साल का अंत रिकॉर्ड्स के साथ किया
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
भारतीय टीम ने लगातार 10वीं वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया
(फोटोः BCCI)
✕
advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वक्त मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कटक में रविवार 22 दिसंबर को हुए इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए जबकि केएल राहुल (77) और रोहित शर्मा (63) ने भी एक बार फिर शानदार पारियां खेली.
इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज पर एक और सीरीज में जीत दर्ज की. इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्ज की थी.
ये 2019 में टीम इंडिया का आखिरी मैच था और टीम ने जीत के साथ साल का अंत किया. इस मैच में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया ने कुछ रिकॉर्ड बनाए. ऐसे ही रिकॉर्ड्स और मैच के आंकड़ों पर एक नजर-
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती है. इसी साल अगस्त में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी. विंडीज टीम ने आखिरी बार 2002 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी.
विराट कोहली ने इस साल सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 46 पारियों में 2,455 रन बनाए. ये लगातार चौथा साल है जब कोहली ने दुनिया सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2,442 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर एक साल में जयसूर्या का सबसे ज्यादा रन का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने इस साल 47 पारियों में 2,442 रन बनाए और जयसूर्या के 2,387 रन को पीछे छोड़ा.
रोहित ने इस मैच में 63 रन बनाए. इसके साथ ही इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने 2019 में 27 पारियों में 1,490 रन बनाए. रोहित के बाद दूसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने 1377 (25 पारी) रन बनाए.
मोहम्मद शमी ने इस मैच में एक विकेट लिया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने 2019 का अंत सबसे ज्यादा विकेट के साथ किया. शमी ने इस साल वनडे में 42 विकेट लिए.
विराट कोहली ने सफल रन चेज में अपना 21वां अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही सफल रन चेज के मामले में विराट कोहली के 88 पारियों में 5,299 रन हो गए हैं. इस दौरान कोहली का औसत 96.34 और स्ट्राइक रेट 97.77 का रहा.
वेस्टइंडीज के ओपनर शेई होप ने वनडे क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे किए. होप इस मामले में दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 67 पारियों में 3,000 रन पूरे किए. ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 58 पारियों में ये कारनामा किया.
विराट कोहली ने करियर का 55वां अर्धशतक जड़ा. कोहली का इस सीरीज में ये इकलौता अर्धशतक है.
रोहित शर्मा ने करियर का 43वां अर्धशतक जड़ा. इस सीरीज में रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतक समेत 258 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 86 का रहा.
केएल राहुल ने करियर का छठा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने लगातार दूसरी पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया.