Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साल के आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

साल के आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 2019 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या का 1997 में बनाया रिकॉर्ड अपने नाम किया
i
रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या का 1997 में बनाया रिकॉर्ड अपने नाम किया
(फोटोः AP)

advertisement

भारतीय वनडे और टी20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बरकरार रखा है. साल के आखिरी वनडे में भी रोहित ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित बतौर ओपनर एक कैलेंडर इर में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में चल रहे वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रोहित ने ये मुकाम हासिल किया.

रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. जयसूर्या ने 1997 में ओपनिंग करते हुए टेस्ट और वनडे में कुल 2387 रन बनाए थे. रोहित ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और साल खत्म होने तक 2,442 रन बनाए.

रोहित इस साल हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उनके बनाए 2,442 रन सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली से कम हैं. कोहली 2,455 रन के साथ लगातार चौथे साल सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

हालांकि रोहित वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में टॉप पर रहे. रोहित ने इस साल 27 पारियों में 1,490 रन बनाए. इसमें उनके 7 शतक भी शामिल हैं. रोहित का सबसे बड़ा स्कोर 159 रन का रहा, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के विशाखापत्तनम वनडे में बनाए थे.

रोहित के लिए ये साल काफी अच्छा रहा. इस साल उन्होंने न सिर्फ वनडे, बल्कि टेस्ट और टी20 में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई. रोहित ने इंग्लैंड और वेल्स में हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए. इतनी ही नहीं उन्होंने एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

वहीं टी20 में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर हैं. दोनों के 2,633 रन हैं.

वहीं टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने वापसी की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से पहली बार ओपनिंग के लिए उतरे रोहित ने एक दोहरे शतक समेत 3 शतक जड़े और इस साल टेस्ट क्रिकेट में 5 मैच खेलकर 556 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2019,07:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT