advertisement
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं और युवा स्पिनरल राहुल चाहर को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है.
हालांकि गुयाना में सुबह कुछ देर तक तेज बारिश हुई और इसके कारण टॉस तय समय से सवा घंटे देरी से हुआ.
टीम इंडिया में इस मैच के लिए 3 बड़े बदलाव किए गए हैं. उप कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया है. उनकी जगह केएल राहुल को शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं वेस्टइंडीज की टीम में खारी पियरे की जगह स्पिनर फैबियन एलन को जगह मिली है.
गुयाना के प्रोविडेंस में हो रहे इस मैच को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर कुछ सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.
भारत ने पहले ही सीरीज के दोनों मैच जीत लिए हैं और टीम का सीरीज पर कब्जा हो गया है. भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो पाया था और भारत को 22 रन (डकवर्थ लुइस नियम) के तहत जीत मिली थी.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरल, ओशेन थॉमस, फैबियन एलन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)