Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद T20: विराट-राहुल की आतिशी पारी, 6 विकेट से जीता भारत

हैदराबाद T20: विराट-राहुल की आतिशी पारी, 6 विकेट से जीता भारत

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्टंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत के सामने था 208 का टारगेट
i
भारत के सामने था 208 का टारगेट
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेला गया पहला T20 मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ये टी-20 में हासिल किया गया भारत का अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है.

रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की. राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली 94 रन पर नाबाद रहे. कोहली का ये टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर भी है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. जवाब में 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए.

इस मैच में 27 छक्के लगे जो किसी भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में एक मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. कोहली की इस पारी ने शिमरन हेटमायेर (56), एविन लुइस (40) और विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड (39) की मेहनत पर पानी फेर दिया.

विराट-राहुल की आतिशी पारी

विंडीज ने भारत को विशाल लक्ष्य दिया और रोहित शर्मा (8) के 30 के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद लगा कि भारत के लिए यह जीत मुश्किल हो सकती है, लेकिन राहुल और कोहली ने इसे अपनी बल्लेबाजी से आसान बना दिया.

राहुल के बाद कोहली ने बागडोर अपने हाथों में ली. उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों पर छह चौके और छह छक्के लगाए. ऋषभ पंत ने नौ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने छह गेंदों पर चार रन बनाए. शिवम दुबे मैदान पर उतरे लेकिन वह एक भी गेंद खेले बिना वापस लौटे.

कोहली की पारी शानदार इसलिए और रही क्योंकि उन्होंने पहली 20 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद खेली गई 30 गेंदों पर वह 74 रन जड़ गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शुरू से आक्रामक तेवर अपनाए रखे. शिमरन हेटमायेर और केरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और भारत को 208 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. हेटमायेर ने 56 और पोलार्ड ने 39 रनों का योगदान दिया. अंत में जेसन होल्डर की नौ गेंदों पर 24 रनों की पारी ने भी विंडीज को 200 पार ले जाने में बड़ा रोल अदा किया.

दीपक चहर ने दूसरे ओवर में ही लेंडल सिमंस (2) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और लगा कि भारतीय गेंदबाज कप्तान के फैसले को सही साबित कर मेहमान टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने देंगे.

लेकिन, दूसरे सलामी बल्लेबाज एविन लुइस और ब्रेंडन किंग ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर भारत के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया. लुइस ने 17 गेंदों की पारी में चार छक्के और तीन चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 40 रन बनाए. लुइस के रूप में विंडीज ने अपना दूसरा विकेट खोया. 64 के कुल स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने उनको आउट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Dec 2019,06:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT