advertisement
IND vs WI First Test Match: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को पारी और 141 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत की तरफ से आर अश्विन ने मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए कुल 12 विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेलने के लिए यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन से ही भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 150 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी 421/5 पर घोषित की. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली. भारत की तरफ से यशस्वी ने 171 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा. विराट कोहली ने 76 रन बनाए.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आर आश्विन की फिरकी के सामने टिक नहीं पाए. कैरेबियाई टीम मात्र 130 रनों पर ऑल आउट हो गई. एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. वहीं जेसन होल्डर ने 20 रनों की पारी खेली. कप्तान ब्रैथवेट सहित वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने विंडीज के खिलाफ विकेट की झड़ी लगा दी. उन्होंने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल किया. उन्होने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. अश्विन ने मैच में 131 रन देकर कुल 12 विकेट चटकाए.
अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स:
अश्विन ने 8वीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
अश्विन ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. कुंबले के नाम भी टेस्ट मैचों में 8 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
टेस्ट में अश्विन के नाम 34 बार 5 प्लस विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ की बराबरी कर ली है.
भारतीयों में उनसे आगे अनिल कुंबले हैं. कुंबले के नाम 35 बार 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड में अश्विन पांचवें नंबर पर हैं.
विदेशी धरती पर दोनों पारियों में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में भी अश्विन का नाम शामिल हो गया है.
वह वेस्टइंडीज में एक टेस्ट मैच में 12 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.
इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी है.
भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. यशस्वी ने 387 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. इस बेहतरी बैटिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे शिखर धवन (187 रन) और रोहित शर्मा (177 रन) हैं.
यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने भी डेब्यू टेस्ट में ओपन करते हुए शतक लगाया था. पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 और धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे. इसके साथ ही वो विदेश में डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)