Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट का 'यशस्वी', अमरनाथ-अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड टूटा

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट का 'यशस्वी', अमरनाथ-अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड टूटा

Yashasvi Jaiswal डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर हैं.

मोहन कुमार
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में जड़ा शतक</strong></p></div>
i

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में जड़ा शतक

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में इतिहास रच दिया है. 21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने न केवल अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया, बल्कि कई और रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी 143 रन बनाकर नाबाद हैं. टेस्ट के तीसरे दिन उनकी नजर दोहरे शतक पर होगी.

यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट में बनाए कई रिकॉर्ड्स

यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है. उन्होंने एक, दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

  • यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के लिए सबसे पहले साल 1933 में लाला अमरनाथ ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी. कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2013 में डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शतक जड़ा था.

  • यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने भी डेब्यू टेस्ट में ओपन करते हुए शतक लगाया था. पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 और धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे.

  • यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज में डेब्यू टेस्ट के दौरान सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

  • यशस्वी विदेश में डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गांगुली ने 1996 में डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 131 रन बनाए थे.

  • यशस्वी डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 350 गेंद पर का सामना किया. 14 चौके की मदद से 143 रन बनाए हैं. इससे पहले डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक खेलने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम था. उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डंस पर 322 गेंद का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 110 रन भी बनाए थे.

  • यशस्वी ने 2022 में दिलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद 2023 में ईरानी ट्रॉफी में शतक और दोहरा शतक लगाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL में शानदार बल्लेबाजी का मिला इनाम

यशस्वी ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला. IPL के 16वें संस्करण के 14 मैचों में उन्होंने 48.07 की औसत से 625 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.61 का रहा. उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी जमाया. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन था. यशस्वी IPL के एक सिंगल सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर भी हैं.

यशस्वी IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस साल उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मात्र 13 गेंदों में ही 50 रन बना डाले थे. IPL 2023 उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था.

साल 2020 में चेन्नई के खिलाफ शारजाह में यशस्वी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. अगर IPL के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 37 मैचों में 32.56 की औसत से 1172 रन बनाए हैं. IPL में उनका स्ट्राइक रेट 148.73 का है. उन्हें अब तक 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़ा है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 शतक

यशस्वी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है. ESPNcricinfo के मुताबिक, 15 मैचों की 26 इनिंग में उन्होंने 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 शतक और 2 अर्धशतक भी हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 265 रन है.

अगर लिस्ट-A क्रिकेट मैचों की बात करें तो यशस्वी ने 32 मैचों की 32 इनिंग में 53.96 की औसत से 1511 रन बनाए हैं. लिस्ट-A क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक है. उनका हाईएस्ट स्कोर 203 का है.

यशस्वी ईरानी कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 2023 में उन्होंने 357 रन बनाकर शिखर धवन के 332 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए यशस्वी ने पहली पारी में 213 और दूसरी पारी में 144 रन बनाए.

यशस्वी के लिए 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन काफी शानदार रहा. 5 मैचों में उन्होंने 45 की औसत से 315 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकला.

पानी पूरी बेचने से लेकर भारतीय टीम तक का सफर

यशस्वी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सफर इतना आसान नहीं था. भदोही, उत्तर प्रदेश में जन्मे यशस्वी ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए 10 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. चार साल पहले क्विंट को दिए अपने इंटरव्यू में यशस्वी ने अपने संघर्ष की कहानी साझा की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे वो क्रिकेट के लिए यूपी से मुंबई आए. डेयरी के दुकान पर काम किया. आजाद मैदान में टेंट में रहे और पानी पूरी बेचकर अपना खर्चा चलाया.

यशस्वी बताते हैं कि ज्वाला सर से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. दिसंबर 2013 में दोनों की मुलाकात हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT