advertisement
भारत की रन मशीन बन चुके ओपनर रोहित शर्मा अब दुनिया में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के ‘सिक्सर किंग’ भी बन गए हैं. रोहित ने रविवार 4 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही वो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से आगे निकल गए
इंटरनेशनल टी-20 मैचों में गेल और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (103) ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं.
रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इसके बाद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो (3 शतक) का नाम है. मुनरो ने टी-20 में 92 छक्के लगाए हैं.
लॉडरहिल में हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.
वेस्टइंडीज की पारी के दौरान पहले बिजली चमकने के कारण खेला रोका गया. उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 98 रन बना चुकी थी. इसके बाद हुई बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका.
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)