Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेस्ट और वनडे में हार का बदला टी-20 में चुकाने को बेताब वेस्टइंडीज

टेस्ट और वनडे में हार का बदला टी-20 में चुकाने को बेताब वेस्टइंडीज

टी20 में वेस्टइंडीज टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
कोहली की की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा टी20 टीम की अगुवाई करेंगे.
i
कोहली की की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा टी20 टीम की अगुवाई करेंगे.
(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय टीम पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के बिना रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में उतरेगी. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘धोनी युग की समाप्ति' मानने से इनकार किया है. भारत के लिए यह टी20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली. बेशक विंडीज ने टेस्ट और वनडे में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी20 में यह टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है, क्योंकि यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैम्पियन है.

कोहली को तीन मैचों के लिए आराम दिया गया है. रोहित शर्मा उनकी गैर मौजूदगी में टी20 टीम की अगुवाई करेंगे. जासन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट सीरीज में छह दिन के अंदर ही 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद भारत ने पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज भी 3-1 से जीत ली.

टी20 में वेस्टइंडीज है मजबूत

कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली कैरेबियाई टी20 टीम को हराना भारत के लिये आसान नहीं होगा. मेहमान टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी. ब्रेथवेट ने इसी मैदान पर बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर 2016 में वेस्टइंडीज को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाया था. टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नियमित सितारों के बिना खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम में डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल की वापसी हुई है.

आंकड़े भारत के खिलाफ

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2009 से 2017 तक हुए आठ टी20 मैचों में से पांच वेस्टइंडीज ने जीते हैं . पिछले चार मैचों में भारतीय टीम ब्रेथवेट एंड कंपनी को हरा नहीं सकी है. वेस्टइंडीज ने ही 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मुंबई में भारत को हराया था. भारत ने आखिरी बार इस फॉर्मैट में वेस्टइंडीज को 23 मार्च 2014 को बांग्लादेश में मात दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित के लिए चुनौती

रोहित के लिये अपने लकी मैदान पर कैरेबियाई टीम को हराना आसान चुनौती नहीं होगी. रोहित ने 2014 में ईडन गार्डंस पर ही वनडे क्रिकेट में रिकार्ड 264 रन बनाये थे. इसके अलावा यहां 2013 और 2015 में आईपीएल खिताब जीते. वनडे सीरीज में रोहित ने 129.66 की औसत से 389 रन बनाये. बतौर कप्तान एशिया कप में पांच पारियों में रोहित ने 317 रन बनाये थे. दूसरी ओर कैरेबियाई टीम युवा शिमरोन हेटमेयर के शानदार फॉर्म के बरकरार रहने की उम्मीद करेगी, जिसने वनडे सीरीज में 259 रन बनाए.

कोहली की गैर मौजूदगी में केएल राहुल खेलेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत होंगे. भारतीय फास्ट बॉलिंग अटैक की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिनका साथ देने के लिये खलील अहमद होंगे. स्पिन का मोर्चा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे.

ये होंगी टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम.

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पाल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस, खारी पियरे, ओबेद मैकाय, रोवमैन पावेल, निकोलस पूरान.

शाम सात बजे से ये मैच शुरू होगा.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- कोहली बोले- धोनी से बात करके ही उन्हें टी20 टीम से बाहर किया गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2018,09:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT